सभी गैर-महत्वपूर्ण उद्यमों को बंद रखना अनिवार्य होगा : फोर्ड
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नए आदेश जारी किए जिसके अंतर्गत राज्य के सभी गैर-महत्वपूर्ण उद्यमों को बंद रखना अब अनिवार्य होगा। यह आदेश मंगलवार को रात्रि 11:59 से लागू होगा। जिसे अगले 14 दिन तक पालन करना अनिवार्य होगा उसके पश्चात अगले आदेशों की प्रतीक्षा करनी होगी। इसके अलावा राज्य ने उन सभी महत्वपूर्ण बिजनेसों की लिस्ट भी जारी की हैं जिन्हें पूर्ण समय खुले रहने की अनुमति होगी। राज्य सूची के अनुसार एलसीबीओ और बीयर स्टोर भी खुले रहेंगे। फोर्ड ने पत्रकारों को क्वीन पार्क में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि जनता के लिए दवाईयों और महत्वपूर्ण उत्पादों के स्टोरों को खुला रखने की अनुमति दी गई है और टेलीकम्युनिकेशन की परेशानी उत्पन्न न हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई हैं। प्रीमियर ने बताया कि अगले 36 घंटे इन संबंधित व्यवसायों को पूरी योजना बनाने और भविष्य में उचित कार्यवाही करने की योजना का समय होगा। प्रीमियर ने अपने संबोधन में माना कि यह निर्णय बहुत अधिक कठोर हैं, परंतु जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए यह निर्देश आवश्यक हो गए थे। उन्होंने यह भी माना कि यह निर्णय पहले कोविड-19 पीड़ित के मिलते ही ले लेना चाहिए था, आज से लागू होने में इसमें बहुत अधिक विलंभ हो गया हैं, परंतु अभी भी यदि पूर्ण सर्तकता बरती जाएं तो मामला संभल सकता हैं। फोर्ड ने इस बात की भी चेतावनी दी कि यदि राज्य के नागरिक इन नियमों का पालन उचित प्रकार से नहीं करते है तो उन पर सख्ती भी बरती जा सकती हैं, इसलिए भविष्य की परेशानियों से बचने के लिए यह आदेश लागू करने अनिवार्य हो गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि डोर-टू-डोर जाकर लोगों को इस समस्या को समझाया नहीं जा सकता, इसके लिए लोगो को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और राज्य में सुरक्षा की दृष्टि से अपना कर्तव्य का निर्वाह करें।
Comments are closed.