टैश रिचे की हत्या के आरोप में स्चेलेटर पाया गया दोषी
टोरंटो। 22 वर्षीया टैश रिचे हत्याकांड की गुत्थी अंतत: सुलझ गई और उसके साथ बलात्कार के प्रयास और उसमें सफल नहीं होने के कारण उसकी हत्या के आरोप की पुष्टि कर दी गई हैं, सूत्रों के अनुसार नवम्बर 2017 में टैश की हत्या की गई थी, जिसके आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैश को अंतिम बार स्चेलेटर के साथ देखा गया था, परंतु पुलिस के पास इस बात के कोई प्रमाण नहीं थे कि स्चेलेटर ने ही उसकी हत्या की थी, जिसकी लगभग दो वर्ष से अधिक समय की लंबी जांच के पश्चात कोर्ट ने सभी सबूतों को देखते हुए स्चेलेटर को इस हत्या का दोषी माना और यह कहा गया कि स्चेलेटर 22 वर्षीया युवती टैश रिचे के साथ शारिरीक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन टैश ने इसके लिए मना कर दिया और जब वह उसके साथ जबरदस्ती नहीं कर सका तो उसने टैश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। ज्ञात हो कि अपनी पिछली सुनवाई में स्चेलेटर के वकील ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि ये आरोप उनके क्लाईंटस को फंसाने के लिए लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए उचित जांच आवश्यक हैं। लेकिन सूत्रों की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि हत्या के कुछ समय पूर्व तक टैश रिचे अपने मित्र के मित्र स्चेलेटर के साथ थी, और 25 नवम्बर, 2017 को प्रात: भी वह चर्च के निकट डुन्डोनल्ड स्ट्रीटस स्थित एक भवन में गई थी जहां स्चेलेटर ने उसे बुलवाया था। उसके पश्चात अगले दिन प्रात: 4 बजे रिचे की लाश उस भवन की सीढ़ियों पर मिली। जांच में मिले वीडियो में भी यह स्पष्ट देखा गया कि भवन में स्चेलेटर और रिचे हाथ में हाथ डालकर अंदर गए और कुछ समय तक वापस नहीं आएं, गौरतलब है कि अभी भी स्चेलेटर और उसके बचाव पक्ष के वकील का यहीं मानना है कि उसे फंसाया गया हैं और रिचे की हत्या किसी अन्य पुरुष ने की हैं। पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने भी मौत के कुछ समय पूर्व तक दोनों को ही साथ में देखा था, जबकि अन्य किसी भी पुरुष के साथ रिचे नहीं घूम रही थी। बचाव पक्ष के वकील हरमेशटन ने कहा कि यह आरोप गलत जांच का परिणाम हैं और हम इसे नहीं मानते, उस समय वास्तव में क्या हुआ यह किसी को भी नहीं पता, इसके लिए पारदर्शी जांच होना अनिवार्य हैं तभी सटीक परिणाम सामने आएंगे।
Comments are closed.