कोविड-19 के नियंत्रण हेतु सरकार की एक्शन योजना उचित : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने अपने संदेश में कहा कि सिटी के स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के लिए उठाए गए सरकारी दिशा-निर्देश उचित हैं और इस समय उन्हें कड़ाई से पालन करना सभी की जिम्मेदारी बनता हैं, इस बात की गंभीरता को समझना होगा कि ये बंदी कितनी आवश्यक हैं। सोमवार को अपने घर से स्काईपे इंटरव्यू द्वारा दिए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह समय संकट से भरा हैं और एक गलत निर्णय सैकड़ों को अपनी चपेट में ले सकता हैं, इसलिए सतर्क व सावधान रहें, ज्ञात हो कि टोरी इस समय अपनी व्यापारिक यात्रा से लौटकर स्वयं को आईसोलेशन में रखे हुए हैं। उन्होंने प्रीमियर डाग फोर्ड के मध्य रात्रि दिए दिशा-निर्देशों के सवाल पर अपनी असमर्थतता जताते हुए कहा कि अभी इस बारे में उन्हें पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं इसलिए वे इस बारे में कोई भी जवाब नहीं दे सकते। परंतु उन्होंने केंद्र सरकार के कड़े रवैये का समर्थन किया और कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के ऊपर कार्यवाही करना उचित हैं, वे अभी इस बात की गंभीरता नहीं समझ पा रहे इसलिए लापरवाही बरत रहे हैं। लेकिन सख्ती के भय से शायद वे इस बात को मानें और स्वयं को अपने घर पर ही रखें। नागरिक 14 दिन का स्वयं निगरानी प्रक्रिया को पूर्ण करके ही इस आपदा से निकल सकते हैं, इसके अलावा उन्होंने गैर-महत्वपूर्ण व्यापारियों के लिए कहा कि आर्थिक स्थिति बिगड़ने के चक्कर में देश की व्यवस्था को बिगाड़ने का हक किसी का नहीं इसलिए सुचारु रुप से इन निर्देशों का पालन करें नहीं तो भारी जुर्माना देना पड़ सकता हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि यदि आप अपने किसी भी पड़ोसी को गली में घूमते देखें, तो कतई भी उससे बात-चीत का दौर आरंभ न करें, अपितु दूर से ही हाथ हिलाकर उसका हाल-चाल पूछ लें और फौरन अपने घर में आ जाएं। ये निर्देश लोगों के मध्य सामाजिक दूरियां बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि वायरस दूर करने का माध्यम हैं, इसलिए इसका अवश्य रुप से पालन करें।
Comments are closed.