कोविड-19 से लड़ने के लिए संसद का आपतिक सत्र बुलाया गया

औटवा। देश में कोविड-19 की बढ़ती संख्या मुख्य चिंता का विषय बनी हुई हैं, इस कारण नई योजनाओं पर चर्चा के लिए हाऊस ऑफ कोमनस का आयोजन किया गया, जिसमें देश की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति और भविष्य के लिए अर्थव्यवस्था को बचाने की योजनाओं पर चर्चा की गई। विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के सामने प्रस्ताव रखा कि 82 बिलीयन डॉलर के प्रत्यक्ष निवेशों और डैफरड टैक्सों का उपयोग मौजूदा संकट को टालने के लिए करें। लिबरलस को विशेष अधिकारों के अंतर्गत इस समय उचित कार्यवाही की आवश्यकता हैं, जिसके लिए संसद की अनुमति की भी आवश्यकता नहीं हो जिससे सभी आपदा प्रबंधन जल्द से जल्द हो सके। इस प्रस्ताव पर कंसरवेटिवस ने निराशा जताई और सरकारी प्रबंधों को उचित नहीं बताया। ज्ञात हो कि ओंटेरियो और क्यूबेक के प्रीमियरों द्वारा गैर-महत्वपूर्ण व्यापारों को पूर्णत: बंद रखने की घोषणा कर दी हैं, जिसके अंतर्गत मध्य रात्रि से सभी सभी कार्य स्थल बंद होंगे, राज्यों ने अपनी सीमाएं भी बंद करने की घोषणा कर दी हैं, लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि यदि स्थितियां आगे बिगड़ी तो और अधिक बंदी की भी घोषणाएं की जा सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.