कोविड-19 की लड़ाई में सैल फोन ट्रेकिंग पर कोई विचार नहीं : ट्रुडो
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने संदेश में कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार इस बात पर कोई विचार नहीं कर रही कि लोगों के सैलफोन डाटा को ट्रैक करे, जिससे यह जानकारी मिल सके कि कोविड-19 के संकट में उनकी सोशल गतिविधियां कितनी उपयोग की गई हैं। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में यदि आवश्यकता हुई तो सरकार इस बात पर विचार कर सकती हैं। देशवासियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहला कार्य हैं, जिसके लिए कोई भी कौताही नहीं बरती जाएंगी। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इसके लिए पहले स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएंगी, जिससे यह विचार किया जा सके कि वायरस से इस लड़ाई में लोगो के सैल फोन डाटा ने कितनी भूमिका निभाई, उसके पश्चात ही लोगों के फोन डाटा को ट्रैक किया जा सकेगा। यह माना जा रहा है कि स्थानीय लोगो का सैल फोन डाटा भी इस आपदा की घड़ी में ”हीट मैप” का काम कर रहा हैं, जिसे संबंधित लोगों से एकत्र किया जाएगा और उनपर कार्यवाही भी हो सकती हैं। मेयर जॉन टोरी ने भी कहा कि सिटी ऑफ टोरंटो भी लोगो के फोन लोकेशन डाटा या इससे संबंधित जानकारियों से यह पता लगा सकती हैं कि ऐसे कौन से लोग हैं जो अभी भी सोशल डिशटेन्सींग का पालन उचित प्रकार से नहीं कर रहे और यदि ऐसा पाया गया तो उन पर कार्यवाही की जा सकती हैं। परंतु यदि यह पाया गया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने में कुछ लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वयं दूरी बनाएं रखते हुए उल्लेखनीय कार्य किया हैं उनका प्रचार भी किया जाएगा, जिससे अन्य को कुछ सबक मिल सके।
Comments are closed.