कोविड-19 के 100 नए मामलों के साथ राज्य में वायरस पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 688

ओंटेरियो। ओंटेरियो के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में वायरस संक्रमितों की संख्या के 100 नए मामले मिलने से कुल संख्या 688 तक पहुंच गई हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह वृद्धि अभी तक सबसे अधिक है जो पिछले 24 घंटे में बढ़ी हैं, इसके अलावा राज्य में वायरस पीड़ितों में 9 की मौत की पुष्टि भी की जा चुकी हैं। नौवें व्यक्ति की मौत मंगलवार को नियाग्रा के अस्पताल में हुई, जोकि एक 80 वर्षीय व्यक्ति था, और कोविड-19 की जांच में सकरात्मक आने के 11वें दिन उसकी मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार यूरोप से आने वाले सभी नागरिक अपने परिवार के साथ संपर्क रखने का प्रयास न करें और स्वयं निगरानी के लिए पृथक निवास की व्यवस्था करें। टोरंटो की वरिष्ठ डॉक्टर ईलीन डी वीला ने बताया कि कोविड-19 से पीड़ितों में हाल की तीन मौतें सिटी में हुई जिसमें से एक व्यक्ति नॉर्थ यॉर्क जनरल अस्पताल का मरीज था और शेष दो मृतक सेवन ओक्स के निवासी थे।
राज्य की ताजा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 671 नोवल कोरोनावायरस पीड़ित में से अब तक आठ मरीजों को पूर्णत: ठीक करके घर भेज दिया गया हैं, परंतु उन्हें भी अभी सावधानी रखने की पूरी सलाह जारी की गई हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 100 नए केसों में से केवल पांच मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करवाने की सलाह दी गई हैं शेष सभी मरीजों को घरों में ही सेल्फ आईसोलेशन प्रक्रिया से गुजरने के लिए कहा गया हैं। गत दिनों ओंटेरियो में कोविड-19 के 78 नए मामलों से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया हैं, एक दिन 30 प्रतिशत वायरस पीड़ितों के बढ़ने से पिछले सभी रिकॉर्डस टूट गए हैं, रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 48 केसों के कारण ही स्थिति भयंकर बनी हुई थी परंतु केवल दो दिनों में ही मरीजों की संख्या में अत्यधिक बढ़ोत्तरी गहरी चिंता का विषय हैं। जानकारों के अनुसार शुक्रवार को 60 मरीजों के मिलने और शनिवार को 59 केसों की पुष्टि के कारण राज्य में आपात स्थिति बन गई हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टोरंटो में 15 नए मामलों की स्वीकृति की गई हैं, जबकि यॉर्क प्रांत में आठ और पील प्रांत में छ: मामलों की पुष्टि हुई हैं, इसी प्रकार दुरहम में तीन और हैमीलटन में तीन और हालटन में दो मरीजों की जांच सकरात्मक आई हैं। रविवार को जारी जानकारी के अनुसार राज्य के 48 मरीजों में केवल छ: मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, 30 वर्षीया महिला को अभी हाल ही में अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने प्रैस वार्ता में सूचना दी कि छ: नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने के पश्चात अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो चुकी हैं। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7503 हो गयी है। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने बुधवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 683 लोगों की मौत हुई है। इटली में कोरोना संक्रमण के 5210 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74386 हो गयी है। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3647 हो गयी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 49,515 हो गयी है। खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2077 हो चुकी है जबकि 27,017 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इटली और ईरान के साथ स्पेन में भी कोरोना वायरस ने कहर बरपाया है। कोरिया में मृतकों की संख्या 131 पहुंच चुकी है जबकि 9241 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। चीनी नागरिकों की अच्छी-खासी संख्या वाले देश अमेरिका में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 942 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 65,778 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
You might also like

Comments are closed.