दोगुने घाटे के साथ 20 बिलीयन डॉलर का वित्तीय अपडेट्स प्रस्तुत किया गया

कोविड-19 से लड़ाई के लिए अस्पतालों को किया जाएगा और अधिक विकसित
बजट 2020 को प्रस्तुत करने में होगी देरी, अभी फिलहाल प्रारुप पेश किया गया
एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने अस्पतालों की मदद को उचित बताया, परंतु घर से काम करने वालों और किरायेदारों के लिए कोई भी वित्तीय योजना नहीं घोषित करने पर जताई नाराजगी
हॉरवथ ने सरकार से की अपील नागरिकों के लिए भी जल्द ही वित्तीय सहायता की हो घोषणा
टोरंटो । फोर्ड सरकार ने 20 बिलीयन डॉलर के दोगुने घाटे के साथ अपनी नई राज्य वित्तीय अपडेट्स प्रस्तुत की और जिसके अंतर्गत महामारी से संकटग्रस्त होते ओंटेरियो के नागरिकों को बचाने के लिए अस्पतालों का विकास और कोविड-19 से लोगों की मुक्ति की भी कारगर योजनाएं बनाई गई हैं। प्रपत्रों में यह भी बताया गया कि 3.3 बिलीयन डॉलर अस्पतालों, लोक स्वास्थ्य ईकाईयों और लैबॉरेट्रीज के विकास हेतु सुरक्षित रखा गया , जबकि  4.8 बिलीयन डॉलर की सुरक्षित राशि को आकस्मिक खर्चों के लिए रिजर्व रखा गया। माना जा रहा है कि यह सुरक्षित फंड ओंटेरियो के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में रखी गई हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अस्पतालों की फंडींग तुरंत होगी जिससे मौजूदा हालातों में किसी भी अस्पताल में कोई कमी न आ पाएं, इस बार सभी अस्पतालों के बजट में भी वृद्धि की गई हैं, बढ़ी हुई बजट राशि से सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र अपनी संस्थाओं में नए निजी सुरक्षात्मक मशीनें और वेन्टीलेटरस आदि खरीद सकते है। इसके अलावा कोविड-19 टेस्टींग के लिए लैबोरेट्रीज को 160 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त बजट पारित किया गया हैं, जिससे मरीजों को तुरंत सभी प्रकार के टेस्टों का सटीक परिणाम मिल सके और वे अपना ईलाज उसी के आधार पर प्रारंभ करें। मरीजों द्वारा अस्पतालों व डॉक्टरों को देने वाले शुल्कों के लिए आधुनिक ओएचआईपी फी कोडस प्रणाली आरंभ की गई हैं, जिससे मरीज तुरंत अपने संबंधित डॉक्टरों को फोन द्वारा भुगतान कर सके और अपने ईलाज में किसी भी प्रकार का विलंभ नहीं होने दें। बुधवार को वित्तीय अपडेट्स की प्रस्तुति में वित्तमंत्री रोड फिलीप्स ने कहा कि कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए इस बार स्वास्थ्य को मुख्य रुप से प्राथमिकता दी गई हैं, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार का भय न रहें और वे किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर फौरन चिकित्सा करवाएं और अपनी जांच के लिए अधिक विलंभ न सहे। फिलीप्स ने आगे कहा कि हमारी इस लड़ाई में सभी स्तर की सरकारें शामिल हैं, जिसमें केंद्र, राज्य या नगरपालिका सभी के सहयोग से इस आपदा को जल्द ही देश से बाहर किया जाएंगा और पुन: आम जीवन का अनुसरण होगा। इसके लिए सरकारों के साथ साथ लोगों को भी अपनी असाधारण भूमिका निभानी होगी, घबराएं नहीं अपितु धैर्य रखें, सुरक्षित रहें। इस बार राज्य सरकार ने ओंटेरियो में और अधिक केयर होमस के लिए 243 मिलीयन डॉलर की योजना तैयार की हैं, जिसे समय के साथ दीर्घ कालीन योजना में निवेश किया गया हैं, जिससे भविष्य में भी राज्य के निवासी सुरक्षित व स्वस्थ्य रहें। एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने सरकार की वित्तीय अपडेट्स में स्वास्थ्य केंद्रों को मिलने वाले आर्थिक अनुदान की सराहना की, परंतु राज्य के मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी वित्तीय राहत घोषणा नहीं करने पर आपत्ति जताई, उनके अनुसार राज्य के लाखों लोग इस समय घरों से काम कर रहे हैं और वे सभी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, इसी प्रकार हजारों किरायेदारों को आगामी महीने के किराये की चिंता सता रही हैं, परंतु राज्य सरकार ने अपनी घोषणाओं में इस बारे में कोई भी राहत नहीं देने से भेदभाव का प्रमाण दिया हैं। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द ही सभी परिवारो को जल्द ही 2000 डॉलर के भुगतान की घोषणा करनी चाहिए जिससे वे आगामी दिनों में आवास को और अधिक शांति के साथ बिता सके।
You might also like

Comments are closed.