केंद्र सरकार ने विदेशों से लौट रहे नागरिकों के ‘क्वारेनटाईन ‘ को किया अनिवार्य

स्वास्थ्य मंत्री हाजदू ने कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पर 750,000 डॉलर का जुर्माना या छ: महीने की जेल का प्रावधान 
वाशिंगटन। कोविड-19 का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं, इसके लिए बुधवार को केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों को जो अभी हाल ही में विदेशों से यात्रा करके स्वदेश लौटे हैं क्वारेनटाईन पर 14 दिनों के लिए रहना अनिवार्य कर दिया हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार यदि इन नागरिकों या विदेशियों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है तो भी ये स्वयं को एकांतवास में रख लें, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो।  उप प्रधानमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने औटवा में आयोजित प्रैस वार्ता में पूरे देशवासियों व कैनेडा में रह रहे सभी प्रवासियों से स्पष्ट कहा कि पिछले कुछ दिनों के अंदर आएं सभी नागरिकों को यह करना अनिवार्य होगा, यदि ऐसा नहीं पाया गया तो सरकार सख्त कदम भी उठा सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्री पैटी हाजदू ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय वायरस जिस चरण से गुजर रहा हैं उसमें एकांतवास ही सबसे सटीक उपाय हैं अन्यथा यह महामारी भयंकर रुप ले लेगी और इसे संभालने कठिन हो जाएंगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्वारेनटाईन में कम से कम 12 घंटे अलग रहने से ही इस वायरस को दुर्बल करने में मदद मिलती हैं, परंतु यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो स्थिति और अधिक दुष्प्रभावी हो जाएंगी। हाजदू ने कड़े शब्दों में यह भी कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पर 750,000 डॉलर का जुर्माना या छ: महीने की जेल का प्रावधान भी रखा गया हैं। फ्रीलैंड ने बताया कि क्वारेनटाईन की अनिवार्यता अभी से आरंभ हो चुकी हैं या इसे दूसरे शब्दों में कानूनी आदेश कह सकते हैं, वहीं हाजदू ने कहा कि जल्द ही एक टीम स्पॉट चैकींग के लिए नियुक्त की जाएंगी और सभी राज्यों में घर-घर जाकर इस बात की पुष्टि होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉशिंगटन डीसी प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 अप्रैल तक सभी गैर जरूरी कारोबारी गतिविधियां बंद करने का आदेश दिया है। ट्रंप ने कोरोना महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है और न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन, आयोवा, लुसियाना, नॉर्थ कैरोलिना, टेक्सस और फ्लोरिडा के लिए प्रमुख आपदा घोषणाओं को मंजूरी दी है। हाल के इतिहास में संभवत: यह पहली बार है जब छह से अधिक राज्यों में जन स्वास्थ्य पर प्रमुख आपदा घोषणाओं को मंजूरी दी गई है।
अमेरिका के ये राज्य जो हो गए हैं पस्त : न्यूयॉर्क शहर में हालात बदतर होते जा रहे हैं। यह शहर देश में कोविड-19 का केंद्र बन चुका है। मंगलवार तक न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 30,000 को पार कर गई और कम से कम 285 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा न्यू जर्सी में 4,402 मामले सामने आए और 62 लोगों की मौत हुई। वहीं कैलिफॉर्निया में करीब 3,000 मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई। ये सभी राज्य लॉकडाउन हैं।
You might also like

Comments are closed.