कैनेडा में अब प्रवासी वर्कर्स के लिए नए नियम,मुश्किल होगा विदेशी वर्कर कैनेडा लाना
ओटवा- कैनेडा सरकार ने अस्थाई विदेशी वर्कर्स कार्यक्रम में नए बदलाव लाते हुए कई नए बदलाव किए हैं। फैडरल सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कैनेडा में बढ़ती रोजगारी की दर को देखते हुए अब विदेशी वर्कर्स को लाना आसान नहीं होगा। कैनेडियन कंपनियों को अब विदेशों से वर्कर मंगवाने से पहले कैनेडा में इन पदों के बारे में चार सप्ताह पहले ही विज्ञापन देना होगा। कोई सही उम्मीदवार ना मिलने पर ही विदेश से वर्कर मंगवाया जा सकेगा।
कैनेडा सरकार ने इन नए नियमों को 31 अगस्त से लागू भी कर दिया है और इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर लगातार इस मामले पर नजर रखते हुए इन बदलावों को तेजी से लागू करवाने में सफल रहे हैं। हालांकि सरकार पर कई कैनेडियन कंपनियों का दबाव था लेकिन सरकार ने आखिरकार अपना फैसला लागू कर ही दिया।
इमिग्रेशन मंत्री जेसन कैनी ने विभाग छोडऩे से पहले इस नए प्रस्ताव को पास कर लागू करवा दिया है, जिसमें सरकार का भी सहयोग उनके साथ है। चार सप्ताह का नियम पहले दो सप्ताह तक के लिए लागू था। जेसन कैनी का कहना है कि कैनेडियन रोजगार बाजार में लगातार मुश्किल पैदा हो रही थी और युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मुश्किल आ रही थी।
सरकार ने नए नियमों के तहत अस्थाई विदेशी वर्कर्स को एक तय संख्या में ही परमिट जारी करने का भी फैसला किया है। वहीं कंपनियों को ये भी कहा गया है कि नए वर्कर की तलाश करने के साथ ही सरकारी डाटा में शामिल बेरोजगारों में से भी योग्य उम्मीदवार की तलाश की जा सकती है। फूड सर्विस आदि कम स्किल वाले क्षेत्रों में कैनेडियन युवाओं को अधिक अवसर प्रदान किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर कैनेडा में बेरोजगारी की दर में कमी आती है तो विदेशी वर्कर्स को मंगवाया जा सकता है। उस समय सरकार फिर से इन नियमों पर विचार कर सकती है लेकिन अभी कैनेडा में बेरोजगारी की दर काफी अधिक है।
भविष्य में हो सकती है छंटनी
कैनेडा में इस समय जिस प्रकार के हालात चल रहे हैं, उसके चलते आने वाले दिनों में कंपनियां नई छंटनी भी कर सकती हैं। कंपनियों पर अपना कारोबार चलाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। नए वर्कसर्् के लिए 275 डॉलर की नई प्रोसेसिंग फीस भी लगाई गई है ताकि ट्रैनिंग प्रोसेस को भी पूरा किया जा सके।
Comments are closed.