दुनिया भर में बढ़ा कोरोना वायरस का प्रकोप
कीव/रबात/तेल अवीव/ढाका। दुनिया भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और यूक्रेन, लिथुआनिया, मोरक्को, इजरायल और बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमितों की संख्या में बढ़ी वृद्धि हुई है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि देश में रात भर में संक्रमितों की संख्या 645 से बढ़कर 669 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान 120 नये मामले दर्ज किये गये हैं। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे कुल 669 मामले सामने आये हैं जिनमें से 17 लोगों की मौत हो गयी है और 10 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं। यूक्रेन की सरकार ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए देश में पिछले सप्ताह 24 अप्रैल तक के लिए आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी। लिथुआनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 581 पर पहुंच गयी है जिनमें से 48 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आये है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस संक्रमण से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच लिथुआनिया के पड़ोसी देश लातिविया में 48 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 446 हो गयी। इसी तरह मोरक्को में 21 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 683 हो गयी है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 24 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो गये हैं। मोरक्को में 19 मार्च को 20 अप्रैल तक के लिए आपातकाल लागू कर दिया गया है।
Comments are closed.