कोरोना से तीन देशों में 400 की मौत
ब्यूनस आयर्स, सोल, रियो डी जेनेरो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में पुलिस ने वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लागू क्वारंटीन दिशा निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में करीब 20 हजार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 1597 वाहनों को भी जब्त किया है। अर्जेंटीना में कोरोना के अब तक 1054 मामलों की पुष्टि हुई है और 27 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान 101 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9887 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 165 हो गयी है। इस बीच ब्राजील में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 42 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 हो गयी जबकि इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5717 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से अब तक 852,486 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 41,920 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments are closed.