किराया नहीं देने वालों के निष्कासन नोटिस सस्पेंड होंगे : मेटलॉ
टोरंटो। सेंट पाउल के काउन्सिलर जोश मेटलॉ ने बताया कि प्रीमियर डाग फोर्ड और टोरंटो सिटी काउन्सिलर से चर्चा के पश्चात उन सभी किरायेदारों को कोविड-19 संकट के कारण फिलहाल कोई भी निष्कासन नोटिस नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक अपना किराया नहीं दिया हैं। वर्तमान स्थितियां देखते हुए प्रीमियर ने इस बात को सुनिश्चित किया कि किसी भी किरायेदार को बेघर करने वाले नोटिस पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया हैं और वर्तमान समय में सभी किरायेदार इस बात से आश्वस्त रहे कि उन्हें किराया कैसे देना होगा? इस चिंता में वह घर से बाहर न निकले और सरकारी निर्देशों का उचित पालन करे। सरकार ने भी माना कि पिछले कई दिनों से वर्क फ्रॉम होम की योजना से केवल उन्हीं को लाभ हो रहा है जो घर बैठे धन अर्जित कर रहे हैं शेष व्यवसाई या कर्मचारी वर्ग को धन प्राप्त करने में परेशानी हो रही हैं, इसके लिए अगले कुछ समय के लिए सभी किरायेदारों को किराया मुक्त रहने की अनुमति होगी और इसके लिए कोई भी मकानमालिक उन पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाल सकता। ज्ञात हो कि ब्रिटीश कोलम्बिया की राज्य सरकार ने उस आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें किरायेदारों को राहत राशि के रुप में 500 डॉलर मासिक देने की बात स्वीकारी गई थी। मेयर टोरी ने भी सभी मकानमालिकों से अपील की है कि वे अपने सभी किरायेदारों को इस संकट की घड़ी में राहत दें और देश में भी कोविड-19 के संकट से उबरने में अपना अतुलनीय योगदान दें।
Comments are closed.