कैनेडा-अमेरिका बॉर्डर पर सेना की नियुक्ति नहीं करेंगे ट्रंप : प्रधानमंत्री ट्रुडो
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने इस बात की सुनिश्चितता करते हुए कहा कि फिलहाल कोविड-19 प्रकोप के चलते अवैध प्रवेश को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सेना की नियुक्ति नहीं करेंगे। यह बात उन्होंने यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के हवाले से दी और बताया कि कोविड-19 संकट के चलते कैनेडा-अमेरिका बॉर्डर पर प्रवेश केवल अधिकारिक प्रवेश केेंद्रों से ही हो सकेगा, जहां भी पूर्ण जांच के पश्चात ही किसी भी व्यक्ति का प्रवेश संभव हो सकेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से हुई गहन चर्चा के पश्चात ही इस बात को सुनिश्चित किया गया हैं। पिछले दिनों आई खबरों के पश्चात ट्रुडो ने स्वयं इस बात की संज्ञा ली और कहा कि वैध रुप से बॉर्डर पार करने वाले लोग इस बात से बिल्कुल भी न घबराएं कि सीमा पर सैनिक नियुक्त हो रहे हैं और जन-जीवन के यापन संबंधी सामग्रियों के आवा-जाही में भी काफी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। केवल उन्हीं स्थानों पर सैनिकों की नियुक्ति होगी जहां से अवैध प्रवेश की संभावना अधिक होती हैं।
Comments are closed.