कोविड-19 संकट से बचने के लिए डॉक्टरों का कहना अवश्य माने : ट्रुडो

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने एक बार फिर से जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने डॉक्टरों या चिकित्सा अधिकारियों का निर्देश अवश्य पालन करें, यह निर्देश केवल आपके लिए ही नहीं अपितु पूरे देश के लिए हितकर हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि कोविड-19 का पता कई दिनों तक नहीं चलता और मरीज स्वयं को स्वस्थ्य समझता हैं, इसलिए असावधानी नहीं बरते और स्वयं को जितना लोगों से दूर रख सके उतना रखें। उन्होंने आगे कहा कि कैनेडियन इस वायरस के तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुके हैं, इसमें सबसे अधिक शारिरीक दूरी ही एकमात्र उपाय हैं, जिससे इस वायरस को नियंत्रित किया जा सकता हैं, यदि हम ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएं तो अगले एक माह तक हमें फिर इस चरण से गुजरना होगा। सरकार ने जनता को राहत देने के लिए वित्तीय अपडेट्स जारी किए हैं जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारियों व संबंधित सभी वर्गों को अगले तीन माह तक 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की गई हैं, जिसके लिए सरकारी सहायता के रुप में 71 बिलीयन डॉलर की राहत राशि अनुग्रहित की गई हैं। ट्रुडो ने यह भी बताया कि इसके लिए सरकार ने जल्द ही संसद सत्र भी आमंत्रित किया हैं, जिससे इस महामारी के समय देश की जनता को बचाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को पारित किया जा सके। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्री पैटी हाजदू और देश की मुख्य लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थेरेसा टैम संयुक्त रुप से इस महामारी से बचाव पर कार्य कर रहे हैं और इसे नियंत्रित करने के वे सभी तरीकों पर गौर कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द इसे नियंत्रित किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार अभी भी यह कहना अनुचित होगा कि हम इस वायरस पर कब तक नियंत्रण प्राप्त कर लेंगे, इसके लिए इंतजार करना होगा। प्रधानमंत्री ने माना कि अब जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझे और सेल्फ आईसोलेशन को अपनाकर उत्तम नागरिक की पहचान दें, सभी प्रकार के बाहरी कार्यों को तुरंत बंद कर दें, चाहे वह सुबह की सैर ही क्यों न हो, इसके अलावा पड़ोसियों से भी उचित दूरी बनाएं रखें। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी अपने संदेश में कहा कि इस समय देशवासी बहुत अधिक कठिन समय से गुजर रहे हैं और इसके लिए उन्हें सरकार का साथ देना होगा तभी सफलता मिल सकेगी और इस वायरस को देश से संपूर्ण रुप से मिटाया जा सकेगा। सरकार ने अपनी आपदा सहायता घोषणा में सबसे पहले किडस हैल्प फोन के लिए 7.5 मिलीयन डॉलर के राष्ट्रीय अनुदान को पारित किया हैं, ये घोषणाएं प्रधानमंत्री ने स्वयं को औटवा हाऊस से दूर रखकर दी, ज्ञात हो कि इस समय भी प्रधानमंत्री स्वयं को ओईसोलेशन में रखें हुए हैं यद्यपि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं, फिर भी एतिहात के तौर पर प्रधानमंत्री ट्रुडो और उनकी पत्नी ने स्वयं को अलग-अलग कर रखा हैं और पूरी तरह से एकांतवास कर रहे हैं, जिससे जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और देश की बागड़ोर को अच्छी प्रकार से संभाल सके।
You might also like

Comments are closed.