दिसम्बर के बाद पहली बार समझौते के लिए राजी हुए ओंटेरियो हाई स्कूल टीचर्स
टोरंटो। ओंटेरियो के हाई स्कूल टीचर्स गुरुवार को राज्य सरकार के साथ अपनी समझौता वार्ता का अंजाम देंगे, ज्ञात हो कि गत वर्ष दिसम्बर के पश्चात से ये लोग अभी तक अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। ओंटेरियो सैकेन्ड्री स्कूल टीचर्स संघ राज्य में चार प्रमुख अध्यापक संगठनों में से एक हैं जो सरकार के साथ समझौता करने पर राजी हुई हैं। शिक्षामंत्री स्टीफन लीस की महिला प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि राज्य के 12000 फ्रैन्च भाषा अध्यापक इस संघ में शामिल हैं, जिनके साथ मंगलवार को हुई टेलीकॉन्फे्रन्स में यह डील फाईनल हुई और सरकार के साथ आगामी शिक्षा सत्र के लिए सुचारु कार्य पर सर्वसम्मति बनी हैं। सरकार द्वारा प्राप्त ज्ञापन के अनुसार सरकार ने सभी एलीमेन्ट्री टीचर्स फेडरेशन ऑफ ओंटेरियो और ओंटेरियो इंग्लिश कैथोलिक टीचर्स एसोसिएशन के लिए भी यह सुनिश्चित करते हुए कहा है कि इनके वेतनों में भी एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ साथ अन्य लाभकारी योजनाओं में चार प्रतिशत तक के प्रस्ताव को मान्यता दी गई हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सरकार ने कक्षा आकारों और ई लर्निंग कोर्सों की अनिवार्यता वाले प्रस्तावों को स्वयं ही निरस्त कर दिया था। इस डील के पश्चात यह माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य अध्यापक यूनियनें भी अपनी हड़ताल के समाप्ति की घोषणा कर देगी।
Comments are closed.