कोविड-19 की वर्तमान स्थितियों को अधिक बताकर जनता को ‘पेनीक’ नहीं करना चाहते फोर्ड
टोरंटो। ओंटेरियो के प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने नए संदेश में कहा कि वे प्रतिदिन आ रहे कोविड-19 के आंकड़ो और स्थितियों का अधिक मूल्यांकन कर लोगों के मध्य भय की स्थिति पैदा नहीं करना चाहते, उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी स्थिति खराब हैं परंतु नियंत्रण से बाहर नहीं, इसलिए लोग घबराएं नहीं बस सावधानी बनाएं रखें, और सरकारी निर्देशों का पालन करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि स्थितियां जल्द ही बदल जाती हैं, जिसके लिए हमें तैयार रहना होगा, अगले कुछ सप्ताह सावधानी भरे बिताने के पश्चात स्थितियां और अधिक बदलेगी और इस वायरस का संकट काफी हद तक टल जाएंगा। जनता से पुन: अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सेल्फ आईलेट का नियम छोड़े नहीं, चाहे कितना भी आवश्यक कार्य क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीयन देशों से आ रही खबरों को अधिक ध्यान से न लें क्योंकि इसमें से बहुत सी खबरें केवल सांत्वना बटोरने के लिए प्रसारित की जा रही हैं, इसलिए भय को छोड़ते हुए केवल सावधानी को अपनाएं और स्वयं व अपने परिवार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। फोर्ड ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि छोटी सी असावधानी के कारण आप सैकड़ों को इस वायरस की चपेट में ले सकते हैं, इसलिए केवल अपनी सुरक्षा ही नहीं अपितु अपने पूरे परिवार व पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए सोशल डिशटेन्सींग का पालन करें। यह संकट का समय कठोर अवश्य हैं, परंतु सावधानी से इस समय को भी टाला जा सकता हैं। ज्ञात हो कि सरकारों ने भी जनता के मध्य अधिक भय का वातावरण न रहें इसलिए कई वित्तीय योजनाओं की घोषणा की हैं और देश के व्यापार वर्ग को अगले तीन माह तक की कई छूटों का लाभ भी प्रावधानित करवाया हैं, इसके अलावा कर्मचारियों व जॉब क्षेत्र में भी सुचारु योजनाओं की घोषणा की गई हैं। उन्होंने माना कि यूरोप के कई देशों में स्थितियां बद से बदतर हो रही है विशेष रुप से ईटली, स्पेन और अब अमेरिका भी इसी मार्ग पर जा रहा हैं, परंतु सावधानी अपनाने से इस वायरस को फैलने से भी रोका गया हैं, जिसके लिए यह आशा अब भी बाकी हैं कि यदि दूरियां बनाई गई तो भविष्य में अवश्य ही इसका लाभ मिलेगा।
Comments are closed.