पोस्ट सैकेन्ड्री संस्थाओं को ऑनलाईन शिक्षा सत्र के लिए सरकार देगी 25 मिलीयन डॉलर
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थाओं को अगले दो माह के लिए बंद रखने की घोषणा कर दी गई हैं, जिसके कारण पोस्ट सैकेन्ड्री विद्यार्थियों को अपने सत्र के खराब होने का डर फैल रहा हैं, इसे मिटाने के लिए सरकार ने नई ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली और परिक्षा योजना की घोषणा की हैं और इसके प्रसार हेतु 25 मिलीयन डॉलर की वित्तीय सहायता का भी वादा किया हैं। यह फंड राज्य के सभी लोक सहायक कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज और आदिवासी संस्थाओं के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा, जहां किसी भी प्रकार की ऑनलाईन शिक्षा व परिक्षा व्यवस्था नहीं हैं। प्रीमियर डॉग फोर्ड ने राज्य के सभी युवाओं और अभिभावकों से वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसी भी छात्र का साल खराब होने नहीं देगी और इसके लिए पूरी व्यवस्था आरंभ कर दी गई हैं, जिससे जल्द ही सभी को इसका लाभ मिलेगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार जल्द ही गैर-लाभकारी ई-कैम्पस ओंटेरियो का आरंभ किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार की लर्निग सुविधाओं को ऑनलाईन के माध्यम से करने के बारे में बताया जाएगा और इसे देश की सभी यूनिवर्सिटीज से जोड़ा जाएगा। इस डिजीटल सेवा को अंग्रेजी व फ्रैन्च भाषाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना का विस्तार कोविड-19 संकट से उबरने के लिए पारित की आपदा राशि में से किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 25 मिलीयन डॉलर आंकी गई हैं, जिसे जल्द ही पारित करके योजना को साकार रुप दिया जाएगा।
Comments are closed.