ओंटेरियो के सभी स्कूल मई तक रहेंगे बंद

– प्रीमियर फोर्ड के अनुसार यदि भविष्य में स्थितियां नियंत्रित नहीं होती हैं तो यह आदेश और आगे के लिए भी बढ़ाया जा सकता हैं
– जारी की ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली के दिशा-निर्देश
ओंटेरियो। कोविड-19 महामारी के कारण ओंटेरियो के सभी स्कूलों को अप्रैल माह में बंद करने के आदेश पारित कर दिए गए थे, परंतु प्रीमियर डाग फोर्ड ने मौजूदा स्थितियां देखते हुए इस बंद को आगे बढ़ा दिया हैं अब ये सभी स्कूल मई तक बंद रहेंगे, सरकार की पहली घोषणा के अनुसार यह स्कूल आगामी 6 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा की गई थी, लेकिन कोविड-19 संकट के बढ़ते प्रसार को देखते हुए इस समय सीमा को और बढ़ा दिया गया हैं। मंगलवार को सरकार द्वारा पारित किए नए आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों को अब 4 मई तक बंद रखा जाएगा और हालांकि सरकार ने इस बात का भी वादा किया है कि जल्द ही सभी प्रकार की ऑनलाईन पढ़ाई आरंभ कर दी जाएंगी। इस आदेश के अंतर्गत सभी निजी स्कूलों और चाईल्डकेयर सेंटरों को भी अगले 14 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। फोर्ड ने अपने संबोधन में कहा कि स्थितियां दिन-प्रतिदिन बदल रही हैं और हम किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठा सकता। हम सभी स्कूल बोर्डों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे संपर्क में हैं, किसी भी नई व्यवस्था के लिए सभी प्रबंध कर लिए हैं। सरकार नई ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली आरंभ करने वाली हैं, जिसमें 10 घंटे प्रति सप्ताह कार्य छात्रों को दिया जाएगा। इस नई घोषणा के अनुसार किंडरगार्टन से ग्रेड 6 तक के छात्रों को प्रति सप्ताह पांच घंटों का कार्य दिया जाएगा और ग्रेडस 7 और 8 तक के विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह 10 घंटे और सभी सैकेन्ड्री विद्याार्थियों को प्रति विषय के अनुसार प्रति सप्ताह तीन घंटे का कार्य देना अनिवार्य होगा। इस घोषणा के पश्चात शिक्षामंत्री लीस ने भी अपने संबोधन में बताया कि हम यह विचार में लगे हुए है कि किसी भी छात्र की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली के निर्देशों को जारी किया गया हैं और जल्द ही इसे व्यवस्थित भी किया जाएगा और सार्वजनिक सूचना जारी की हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य केवल छात्रों, शिक्षकों व शिक्षण संस्था के कर्मचारियों व अधिकारियों की सुरक्षा हैं, जिसके लिए जो भी कदम उठाने होंगे उसे मान्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि यह समय बच्चों और अध्यापकों के लिए एक कठिन समय के समान हैं, जिसे यदि व्यवस्थित करके संभाला जाएं तो अवश्य ही पूरा होगा। लीस ने अपने संदेश को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएंगी और इसे सभी विद्यार्थियों तक सरलता से पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाएगी, इसे आरंभ करने के लिए सभी प्रकार की तकनीक पर विचार किया जा रहा हैं और हम सभी अभिभावकों को यह आश्वासन देना चाहते है कि किसी भी विद्यार्थी का शिक्षण सत्र खराब होने नहीं दिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.