टोरंटो में जून तक सभी सार्वजनिक फैस्टीवल्स व कार्यक्रमों को रद्द किया गया

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि मंगलवार से सिटी ऑफ टोरंटो में आगामी जून तक होने वाले सभी सार्वजनिक फैस्टीवलस व कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया हैं। इसका प्रमुख कारण कोविड-19 संकट बताया जा रहा हैं, देश में बढ़ते संक्रमण को काबू में करने के लिए यह आदेश पारित किए गए, जिससे कोई भी ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएं जिससे भारी संख्या में जमावड़ा एकत्र हो और वायरस का संक्रमण तेजी से हो। टोरी ने अपने संदेश में स्वीकार किया कि आगामी जून 2020 तक सिटी में होने वाले सभी कार्यक्रमों को इसमें शामिल किया गया हैं चाहें वह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या किसी भी प्रकार का सम्मेलन सभी निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वायरस संकट के साथ साथ इसका प्रमुख कारण यह भी है कि सभी पार्कस, कम्युनिटी सेंटरस व ऐसे स्थान जहां ये कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, फिलहाल बंद हैं और इसके लिए अचानक इन्हें खोलकर व्यवस्थित करना संभव नहीं, इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए जून तक का समय सुनिश्चित कर दिया गया हैं, जिससे आगामी महिनों में इस वायरस को समाप्त किया जा सके और उसके पश्चात जून तक इन स्थलों को पुन: व्यवस्थित करके इन्हें उपयोग में लिया जा सके। टोरी ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में होने वाली वार्षिक प्राईड परेड़ को इस सूची में रखा गया हैं। टोरी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्राईड परेड़ आयोजित करने वाली संस्थाओं से भी बातचीत कर ली हैं और वे मौजूदा स्थितियों को देखते हुए यह निर्णय मानने के लिए भी तैयार हैं, जिसके लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे। प्राईड टोरंटो के निदेशक अम्बर मॉयले ने बताया कि प्राईड टोरंटो टीम ने पिछले कई दिनों से इस परेड़ की तैयारियां आरंभ कर दी थी, परंतु भयंकर वायरस प्रभाव के कारण वे इस आदेश का पालन करेंगे और यही आशा करेंगे कि सभी स्वस्थ्य रहें और किसी को भी यह वायरस संक्रमित न करें।
You might also like

Comments are closed.