सरकारी आदेशों को तोड़ने वाले भारी जुर्माने के लिए रहें तैयार : सरकारी सूत्र

ओंटेरियो। कोविड-19 के केसों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी चिंता का कारण बनती जा रही हैं, जिसके लिए केंद व राज्य सरकार समय-समय पर नए दिशा निर्देश प्रसारित कर रहे हैं, परंतु कुछ लापरवाह लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं रह रहे, लेकिन अब राज्य सरकार ने इन आदेशों को तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने का मन बना लिया हैं। गौरतलब है कि नए सरकारी आदेशों के अनुसार आज से कोई भी व्यक्ति सरकारी आदेशों की अवहेलना करता पाया गया और बिना किसी कारण के अपने घर से बाहर घूमता पाया गया तो उसे कठोर कारावास या भारी जुर्माना देना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार ऐसे व्यक्ति को एक साल की जेल या 100,000 डॉलर तक का जुर्माना वसूला जाएंगा। इसके अलावा यदि दोषी व्यक्ति किसी बड़े पद पर आसीन हैं तो उससे 500,000 डॉलर तक का जुर्माना लेने का प्रावधान रखा गया हैं, जबकि कॉरपोरेशन संबंधी व्यक्तियों से यह जुर्माना 10 मिलीयन डॉलर सुनिश्चित किया गया हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने संदेश में स्पष्ट कहा कि इस आपदा की घड़ी में हमें साथ मिलकर कार्य करना होगा और यदि जनता ही इसे गंभीरता से नहीं लेगी तो अवश्य ही स्थिति अनियंत्रित हो जाएंगी, इसके लिए सभी को विचार करना होगा और सरकारों द्वारा लागू नियमों का पालन करना होगा, ताकि समय रहते हम इस महामारी को अपने देश से निकालने में सफल हो सके। ओंटेरियनस की सुरक्षा के लिए यह नया आदेश पारित किया गया हैं और भारी जुर्माने की बात को स्वीकारा गया। सरकारी अधिकारी जॉन्स ने कहा कि यह समय स्वयं को और अपने परिवार को बचाने का है न कि किसी भी किए वादे को निभाने का, इसलिए दूसरों से मिलने के वादों को भूल जाएं और केवल अति आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले अन्यथा भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता हैं। यह आदेश मंगलवार रात्रि से लागू हैं।
You might also like

Comments are closed.