यह समय युद्ध का हैं : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने अपने ताजा वीडियो संदेश में लोगों को मजबूती के साथ संकट का सामना करने की अपील दी गई हैं, उन्होंने अपने नए संदेश में कहा कि मौजूदा समय युद्ध का समय हैं, जब हम सभी एक अनजान दुश्मन से लड़ रहे हैं और इसे हमें संयम व दृढ़ता के साथ हराना हैं। सोशल डिशटेन्टींग का पालन करके ही हम इस युद्ध में जीत सकते हैं और महामारी को पूरी तरह से समाप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या 1706 तक पहुंच गई हैं, परंतु इनमें से केवल 10 प्रतिशत ही ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल की आवश्यकता हैं शेष सभी मरीज स्वयं को 14 दिवस के एकांतवास में भी रखकर ठीक हो सकते हैं, इसलिए यदि वे अपने घरों में नहीं जाएं तो होटल के कमरों में भी अलग रहकर सेल्फ-आईसोलेशन कर सकते हैं। इससे अस्पतालों पर भी भार कम पड़ेगा। एक जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क सिटी में अस्पताल में व्यवस्था बिगड़ने के कारण करीब 1200 संक्रमितों की मौत की पुष्टि की गई, जिससे यह योजना कारगर साबित हो सकती हैं कि अस्पतालों में केवल उन्हीं मरीजों को रखा जाएं जिनकी आवश्यकता हो अन्य को इससे पूरी तरह से अलग रखा जाएं और आवश्यकता पड़ने पर ही उन्हें वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग आदि सुविधा से सलाह दी जाएं जिससे उनका संक्रमण जल्द से जल्द समाप्त हो और वे स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा सके। मेयर टोरी ने यह भी कहा कि वर्तमान समय युद्ध का हैं जिसे चतुराई के साथ बिताना होगा, यदि हम घबराकर अपने आपको संयमित नहीं कर पाएं तो स्थितियां बेकाबू हो जाएंगी और इससे निपटना असंभव हो जाएंगा। जैसे दुनिया के अन्य पश्चिमी देशों में हालात हो रहे हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका में भी कोविड-19 महामारी का प्रकोप अपने चरम पर हैं और आने वाले कुछ दिनों में यदि यह प्रकोप और बढ़ा तो स्थितियां बेकाबू हो जाएंगी।
You might also like

Comments are closed.