कोविड-19 संकट :एयर कैनेडा ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा

मॉन्ट्रीयल। कोविड-19 महामारी का प्रभाव देश के सभी स्थानों पर दिखने लगा हैं, जिसके सबसे अधिक प्रभाव में आएं एयर उद्योग ने अपने कर्मचारियों को निष्कासित करना प्रारंभ कर दिया हैं, जिसकी शुरुआत इस सप्ताह एयर कैनेडा ने अपनी घोषणा से की उनके अनुसार फिलहाल अप्रैल और मई माह के लिए 15,200 यूनियनाईज्ड कर्मचारियों और 1300 मैनेजरों को घर पर ही बैठने का नोटिस जारी किया गया हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालीन रोविनेस्कू ने बताया कि हमारे कर्मचारियों को इतनी लंबी छुट्टी पर भेजने की घोषणा करना बेहद दु:खद हैं, परंतु समय की मांग के कारण ऐसा करना पड़ रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के कारण सबसे अधिक प्रभावित होने वाले उद्योगों में विमानन क्षेत्र हैं, जिसकी सेंवाएं पूर्णत: बंद कर दी गई हैं, इसमें चाहें इंटरनेशनल फ्लाईटस सेवाएं हो या निकटवर्ती ईलाकों में डॉक्स आदि की उपलब्धता करवाना। जानकारों के अनुसार गत दिनों वैश्विक शटडाउन के कारण अमेरिकी रुटस की सभी सेवाएं और सभी इंटरनेशनल उड़ानों के स्थगन के समाचार ने विमानन क्षेत्र की कमर ही तोड़ दी, जिसके पश्चात संस्था ने यह निराशाजनक फैसला लिया, जिससे कर्मचारियों को भी इस वायरस संकट से बचाया जा सके और वे घर पर ही रहकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सके। एयर कैनेडा ने बताया कि किरायों में भारी छूट के पश्चात भी यात्रियों की संख्या में न के बराबर बढ़ोत्तरी देखी गई, इस घोषणा के पश्चात अधिकारियों ने यह भी सूचना दी कि निम्न दर्जे के कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा जबकि कार्यकारी वर्ग के अधिकारियों को 25 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक ही वेतन की सुविधा होगी। अप्रैल में हवाई सेवाओं की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारी ने बताया कि 5,149 कैबीन क्रू को अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया गया हैं। इसके अलावा आगामी दिनों में और कोई स्थगन नहीं किया जाएगा। इस महामारी के प्रभाव से संबंधित क्षेत्रों के कर्मचारियों पर भी बहुत अधिक बुरा प्रभाव पड़ेगा जिसके कारण 3600 फ्लाईट सहायक और 6900 डिर्पाचरों पर को भी घर पर ही बैठने को कहा गया हैं, इसमें सभी सेवानिवृत्त, पदों से इस्तीफा देने वाले और स्वयंसेवकों को भी इस निष्कासन में शामिल किया गया हैं। सोमवार को वेस्टजेट ने भी अपनी सभी सेवाओं को आगामी 4 मई तक स्थगित कर दिया हैं और अगले आदेश तक इसके और अधिक बढ़ाएं जाने की संभावना जताई जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.