स्थानीय लोगों के लिए कैनेडा पोस्ट ने जारी किए सुरक्षा निर्देश
औटवा। कैनेडा पोस्ट द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कोविड-19 के बचाव के लिए यह निर्देश अपनाने अनिवार्य होंगे। इसमें कैनेडियन यूनियन ने बताया कि सबसे पहले अपने पालतू डॉगस आदि के भौंकने पर उससे दूरी बनाना सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार का संक्रमण आपको ग्रसित न करें, इसके पश्चात प्रतिदिन मेलबॉक्स की धुलाई करें और अन्य राज्यों से आने वाली सभी डाक आदि को अच्छी तरह से सैनीटाईज करें जिससे कोई भी संक्रमण आपकों परेशान न कर सके। कैनेडियन यूनियन ऑफ पोस्टल वर्करस द्वारा दी गई जानकारी में यह स्पष्ट कहा गया कि सभी डाकघरों में स्थित मेलबॉक्सों के साथ साथ कार्यालय के दरवाजों के नॉब्स, मेल रखी जाने वाली अलमारियां व डेस्क आदि को भी अच्छी तरह से प्रतिदिन धोएं जिससे किसी भी हाल में यह संक्रमण फैल न सके और संबंधित कर्मचारी को सुरक्षित मानकर अन्य शहरवासी इनसे आराम से मेल आदि प्राप्त कर सके। सीयूपीडब्लयू नेशनल के अध्यक्ष जैन सीम्पसन ने कहा कि संस्था के अधिकतर कर्मचारी स्वयं को इस महामारी से बचाने के लिए स्वयं एकांतवास अपना रहे हैं, जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके और इस बात को भी सुनिश्चित किया जा सके कि सभी निर्देशों का उचित प्रकार से पालन किया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि देश में चार डाककर्मियों के टेस्ट में कोविड-19 के पॉजीटिव आने से पूरे देश के सभी डाक विभागों ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षित रहने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार अभी तक कालग्रे में एक, सेंट. जॉन्स में दो और नॉर्थ बे, ओंटेरियो में एक डाककर्मी कोविड-19 वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसे रोकने के लिए ये सभी निर्देश पालन करना अनिवार्य कर दिया गया हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना की जा रही हैं।
Comments are closed.