औसवा ग्रोसरी स्टोर का एक और कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाया गया
टोरंटो । देश में जहां कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं, वहीं कई सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों में भी इस वायरस का संकट स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं, इसी श्रृंखला में औसवा ग्रोसरी स्टोर के एक और कर्मचारी की कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव होने की पुष्टि की गई हैं, ज्ञात हो कि पिछले दिनों इसी स्टोर के मैनेजर की मृत्यु वायरस प्रकोप के कारण हुई थी। इस पुष्टि के पश्चात पूरे औसवा ग्रोसरी स्टोर के सभी कर्मचारियों पर वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया हैं और इसकी जांच चल रही हैं जल्द ही नतीजे सामने आएंगे, उसके पश्चात ही कोई भी घोषणा की जा सकती हैं। दुरहम पब्लिक हैल्थ के अनुसार यह कर्मचारी 70 वर्ष का हैं और इसे फिलहाल एकांतवास में जाने की सलाह दी गई हैं। मामले की पुष्टि होने के पश्चात स्टोर को बंद करने की भी घोषणा कर दी गई हैं, जिससे मामलों में बढ़ोत्तरी न हो और मामले को नियंत्रित करने के लिए इसे पूरी तरह से सैनीटाईजेशन करवाने के पश्चात ही खोला जाएं। पिछले बुधवार को स्टोर के मैनेजर सॉन्डरस को भी संक्रमण की पुष्टि के पश्चात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसी रात्रि को उनकी मृत्यु हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस समय कैनेडा में स्थानांतरण वायरस का चरण चल रहा हैं और यह सबसे अधिक खतरनाक चरण हैं, जिसमें बचाव का सबसे उत्तर तरीका स्वयं को अलग रखना हैं तभी बचाव संभव हो सकेगा, इसके लिए केंद्र, राज्य व नगरपालिका की सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार को संभाल रखा हैं। इस रिपोर्ट में सभी से यह अपील की गई हैं कि कृपया करके सोशल डिशटेन्टींग का कड़ाई से पालन करें और सहयोग के साथ-साथ पूरे देश में स्वस्थ्य रहने की लहर को आगे बढ़ाएं।
Comments are closed.