मेडिकल प्रतिनिधियों के लिए ग्रोसरी डिलीवरी वैबसाईट का आरंभ

टोरंटो। टोरंटो में रहने वाले सभी मेडिकल संबंधितों के लिए गुड सैमरीटन ने एक नई ग्रोसरी डिलीवरी वैबसाईट के आरंभ की घोषणा की हैं, माना जा रहा है कि इस वैबसाईट के आरंभ से उन सभी चिकित्सा कर्मियों को भारी मदद मिलेगी जो कोविड-19 की लड़ाई में लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए सदैव तत्पर हैं। मैथ्यू लॉम्बारडी द्वारा ”ग्रोसरीहीरोÓÓ नामक इस वैबसाईट का डिजाईन किया गया जिन्होंने अपने एक डॉक्टर मित्र के साथ इसका अनावरण किया, उन्होंने बताया कि उनके कई डॉक्टर मित्र इस आपदा की घड़ी में कई ग्रोसरी वस्तुओं के लिए कई बार बहुत अधिक परेशान हो रहे थे, क्योंकि वे सामान समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे और अन्य ग्रोसरी वैबसाईट सामग्रियों की कमी का कारण देकर स्वयं को इस सेवा से दूर कर रही थी, मैथ्यू ने बताया कि फिलहाल इस वैबसाईट में उन सभी सामग्रियों को शामिल किया गया हैं जो अधिकतर डॉक्टरस व संबंधित चिकित्सा कर्मी प्रयोग करते हैं और उनके ऑर्डर करते ही इसकी तुरंत डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सेवा के लिए उन्हें किसी भी प्रकार से अन्य शुल्कों का भुगतान नहीं करना होगा और ये वस्तुएं उन्हें समय से पहुंचाने की पूरी तैयारी की गई हैं। स्थिति की गंभीरता पर बोलते हुए लॉम्बारडी ने बताया कि उनके कई डॉक्टर मित्र इन दिनों लंबी-लंबी शिफ्टस में काम कर रहे हैं, और यदि वे इतना अधिक काम करने के पश्चात भी खाद्य वस्तुओं के लिए परेशान हो , यह उचित नहीं इसके लिए इस सेवा का आरंभ किया गया हैं। इस वैबसाईट द्वारा गुड सैमरीटन डॉक्टरों व संबंधित स्टाफ की कुछ मदद कर सकेगा और उन्हें कोविड-19 के प्रकोप से लड़ने के लिए कुछ और शक्ति प्रदान कर सकेगा।
You might also like

Comments are closed.