संकट के समय में औटवा ने वेतन सब्सिडी प्रोग्राम प्रस्तावित किया
औटवा। कोविड-19 संकट ने सबसे अधिक जहां लोगों को अपनी चपेट में लिया हैं वहीं देश के व्यापार व कर्मचारियों को भी बहुत अधिक हानि पहुंचाई हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार जल्द ही प्रस्तावित वेतन सब्सिडी प्रोग्राम की घोषणा कर सकती हैं, जिसके अंतर्गत वर्तमान 10 प्रतिशत सब्सिडी को बढ़ाकर अस्थाई दिनों के लिए 75 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता हैं, प्रधानमंत्री ट्रुडो ने कहा कि इस संदेश से कोविड-19 को फैलने से रोकने में कुछ मदद मिल सकेगी। आंकड़ों के अनुसार इस आपदा के देश में भारी संख्या में रोजगार को भी बहुत अधिक हानि पहुंची हैं। सरकार इस नई योजना के लिए 200 बिलीयन डॉलर की नई योजना लाई हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को लिखे एक पत्र में एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करें कि रोजगार का हानि उठा रहे कर्मचारियों को इस संकट के समय में मकानों में रहने के लिए किरायों में राहत दी जाएं, जिससे वर्तमान स्थिति में इन लोगों को संभलने के लिए कुछ और अधिक राहत मिल सके। सिंह ने किरायों के साथ साथ आगामी ऋणों में लिए जाने वाले ब्याजों में भी राहत पैकेज के घोषणा की मांग की हैं। ज्ञात हो कि इस समय पूरे देश में 6,320 केसों के साथ स्थिति बहुत अधिक भयंकर बनी हुई हैं, जिसमें अभी तक 66 मौतों की पुष्टि भी की जा चुकी हैं और 485 मरीजों के ठीक होने की भी सूचना जारी की गई हैं। केंद्र सरकार के अलावा बी.सी. और क्यूबेक सरकारों ने भी अपने प्रांतों में सोशल डिशटेन्टींग को इस वायरस चैन को तोड़ने का सबसे सफल ईलाज माना हैं और पूरे प्रांत में लगातार सोंशल डिशटेन्टींग को अपनाने पर बहुत अधिक जोर देने की अपील जारी की हैं, जिससे कैनेडा इस संकट से जल्द से जल्द उबर सके और स्थितियां पूर्ववत हो सके। कैनेडा के मुख्य लोक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह तरीका बहुत अधिक अनिवार्य हैं और यदि इसका उचित पालन नहीं किया गया तो स्थिति बद से बदतर हो सकती हैं। उन्होंने कैनेडियनस से पुन: अपील की और कहा कि अपनी व परिजनों की सुरक्षा के लिए दूसरों से दूरी को अपनाएं और स्वयं को बचाने में अतुलनीय योगदान दें।
Comments are closed.