सईद के निशाने पर दिल्ली, सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद
नई दिल्ली – स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आतंकी संगठन एक बार फिर राजधानी दिल्ली को अपना निशाना बना सकते हैं। लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद की धमकी को ध्यान में रखते हुए इंटेलीजेंस ब्यूरो [आइबी] ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई है। कहा गया कि आतंकी भीड़भाड़ वाले बाजारों, धार्मिक स्थलों समेत पर्यटन स्थलों में विस्फोट कर सकते हैं। चेतावनी के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए मेट्रो स्टेशनों, ऊंची इमारतों और सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी। बाजारों में चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाकर्मी पूरी चौकसी बरत रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आइबी ने अपने पत्र में लश्कर के संस्थापक और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का जिक्र किया है। सईद प्रतिबंधित संगठन जमात-उद- दावा का भी प्रमुख है। कराची में एक रैली को संबोधित करते हुए उसने वर्ष 2000 में लाल किले पर किए गए आतंकी हमले को दोहराने की धमकी दी है।
पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आला अधिकारियों को इलाकों में जाकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने को कहा। अधिकारियों ने लश्कर द्वारा हमले संबंधी सूचना पर किसी स्थान विशेष को लेकर इनपुट मिलने से इन्कार किया।
Comments are closed.