कोविड – 19 संकट : टोरंटो कैरिबीयन कार्निवाल स्थगित किया गया

टोरंटो । इस वर्ष होने वाले वार्षिक टोरंटो कैरिबीयन कार्निवाल को कोविड-19 संकट के कारण स्थगित करने की घोषणा कर दी हैं, कार्यक्रम के आयोजकों ने मीडिया को बताया कि फेस्टीवल मैनेजमेंट कमेटी के निदेशकों से इस बात का निर्णय लिया कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए सबसे पहले लोगों का बचाव ही मुख्य कार्य हैं,  जिसके लिए कोई भी उत्सव मानव जिंदगी से बड़ा नहीं हो सकता, इसलिए इस कार्निवाल को स्थगित किया गया।  आयोजको के अनुसार सिटी द्वारा आगामी जुलाई-अगस्त तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को नहीं करने की अपील को ध्यान देते हुए यह फैसला लिया गया, केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी इस समय एकांतवास को ही इस वायरस संकट में बचने का एकमात्र उपाय बताया है और इसके लिए सोशल डिशटेन्सींग को अपनाना बहुत अधिक आवश्यक कार्य हो गया हैं, जिससे मामले को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता हैं। पहले इस कार्यक्रम को आगामी 30 जून तक के लिए स्थगित किया गया था, परंतु सरकारी अपील के पश्चात इसे पूर्ण रुप से स्थगित की घोषणा कर दी गई हैं, नेवेल ने कहा कि वर्ष 2021 में इसे दोगुने उत्साह के साथ मनाया जाएंगा और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इसमें लोगों की भी सहमति अवश्य शामिल होगी, जिसके कारण इस वर्ष होने वाले कार्निवाल को पूर्ण रुप से स्थगित कर दिया गया हैं।  यद्यपि उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 1 अगस्त को इस कार्निवाल को गैर-परंपरागत रुप में मनाया जा सकता हैं, परंतु पूरे उत्साह व जोश के साथ तो इसका आयोजन अगले वर्ष ही होगा।
You might also like

Comments are closed.