इंग्लिश कैथोलिक अध्यापकों ने नए अनुबंंध को दी मंजूरी
औटवा। ओंटेरियो इंग्लिश कैथोलिक अध्यापक संघ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि राज्य सरकार के साथ नए अनुबंध पर वार्ता सफल रही हैं और यूनियन इस अनुबंध के आधार पर नए सत्र में अपना कार्यभार संभालेगी। इस सूचना के साथ ही लंबे समय से चली आ रही हड़ताल समाप्त हो गई हैं, संघ के अध्यक्ष लिज स्टुआर्ट ने बताया कि ओंटेरियो सरकार के साथ पिछले कई दिनों से इस अनुबंध को लेकर चर्चा चल रही थी और अंतत: दोनों पक्षों ने छात्रों के भविष्य और मौजूदा संकट को देखते हुए नए अनुबंध पर सर्वसम्मति से अपना समर्थन दे दिया हैं। सरकार इस कटौती का प्रयोग सार्वजनिक शिक्षा के विकास में करेगी, इस बात का भी वचन लिया गया हैं। ज्ञात हो कि इस हड़ताल के कारण लगभग 45,000 सदस्य अपने कार्यों को सुचारु रुप से नहीं कर पा रहे थे, सरकार द्वारा ई-लर्निंग सेवाओं की अनिवार्यता हटाने और कक्षाआकारों में कुछ कमी के बावजूद ही इस नए अनुबंध पर सहमति बन पाई हैं, नए अनुबंध में कक्षा आकारों में छात्रों की संख्या 23 तक सीमित की गई हैं जबकि यह पहले 28 तक थी, जिसे समाप्त कर दिया गया है। इस हड़ताल में राज्य के 12,000 फ्रैन्च भाषी अध्यापक और 83,000 प्राथमिक अध्यापकों ने भी अपनी भागीदारी बताई थी, वे भी इस माह के पश्चात से अपनी सहमति के साथ इस नए अनुबंध में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं।
Comments are closed.