महामारी पीड़ितों के लिए लीजन्स ने आरंभ की ऑनलाईन फंडींग सेवा

टोरंटो। पूरे देश में इस समय जो महामारी फैली हुई हैं, उसके उपचार के लिए दुनिया के कई देश मिलकर कार्य कर रहे हैं और इस आपदा के समय में कैनेडा में भी कई वर्ग मिलकर फंडींग एकत्र करके जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं हैं। इसमे से रॉयल कैनेडियन लीजन्स शाखाओं ने मिलकर एक ऑनलाईन फंडींग सेवा का आरंभ किया हैं, जो पूरे देश से धन एकत्र कर उन परिवारों की मदद करेगी जो कोविड-19 संकट के कारण गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। यह  ग्रुपस सेवानिवृत्त सैनिकों और वृद्धों की मदद करेगा जो इस संकट की घड़ी में स्वयं को एकदम असहाय समझ रहे हैं, यह सामाजिक संस्था इनके बकाया बिलों का भुगतान करेगी और कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए आगामी कुछ समय तक इनकी जितनी मदद हो सके वह भी करेगी। पूरे देश में फैली इस संस्था की 1300 शाखाओं का मुख्य लक्ष्य यहीं होगा कि संबंधित सभी लोगों को बचाया जाएं, इसके लिए लघु व्यापारियों को आर्थिक मदद और उन्हें खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति व दवाओं की डिलीवरी आदि भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि पहले ये संस्थाओं सेवानिवृत्त सैनिकों के बारस व रेस्टॉरेंटस आदि के बिलों का भुगतान करती थी, जिसे अभी फिलहाल बंद कर दिया गया हैं और आवश्यक सेवाओं को पहले मुहैया करवाने की बात को स्वीकारा गया हैं। इस मुहिम को ‘गो फंड मीÓ सेवा का नाम दिया गया हैं, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को सहयोग करके इन सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने का लाभ कमाने के लिए प्रोत्साहित किया गया हैं। कैनडा में फैली महामारी के पश्चात सभी की यही कामना है कि इस संकट से जल्द ही देश को मुक्ति मिले और स्थितियां सामान्य हो जाएं।
You might also like

Comments are closed.