हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं : प्रेज
टोरंटो। टोरंटो अस्पताल में कार्य कर रही प्रेज ने यह संदेश जारी करके सभी को प्रोत्साहित किया हैं कि ”हम इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है”, प्रेज नामक एक वरिष्ठ नर्स ने मीडिया को बताया कि इस संकट के समय में वे पूरी तैयारी के साथ कार्यों में लगे हुए हैं। प्रतिदिन अस्पतालों में दर्जनों मरीज आ रहे हैं और उन्हें संभालने की जिम्मेदारी हमारी हैं, यही आशा के साथ कि एक दिन अवश्य यह संख्या कम होगी हम काम कर रहे हैं और जल्द ही इस लड़ाई को जीतेंगे। इस अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की स्क्रीनींग की जा रही हैं और लोगों को कोविड-19 के लक्षणों के बारे में भी समझाया जा रहा हैं जिसमें बुखार आना, सर्दी-खांसी और बहती नाक मुख्य रुप से शामिल हैं, यदि किसी भी व्यक्ति को यह संकट दिखाई देता हैं तो उसे फौरन नेगीटीव प्रैशर रुम में भर्ती करवाया जाता हैं। प्रेज ने आगे कहा कि हमें यह ज्ञात नहीं कि यह समस्या कितने दिन और चलेगी परंतु इसे रोकने के लिए हम सदैव इस लड़ाई में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह सदैव अपनी साथी नर्सों व डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाती रहती हैं और इस संकट के जल्द ही समाप्त होने की आशा भी कर रही हैं।
Comments are closed.