कोविड-19 से वैश्विक लड़ाई को सांप्रदायिक न बनाये ओआईसी: भारत
नई़ दिल्ली। भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) के वक्तव्य को तथ्यहीन और खेदजनक बताते हुए उसे सलाह दी है कि वह कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ वैश्विक संघर्ष को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश नहीं करे। सरकारी सूत्रों ने यहां ओआईसी के बयान में बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह बहुत ही खेदजनक बात है कि ओआईसी ने तथ्यों के हिसाब से गलत बयान जारी किया है। ओआईसी को कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सूत्रों ने ओमान की राजकुमारी के ट्विटर पर जारी बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि राजकुमारी ने स्पष्टीकरण दिया है कि उनका ट्विटर हैंडल कोई और देखता है। हमें लगता है कि भारत एवं खाड़ी देशों के बीच हमारे संबंधों में खलल डालने की कोई साजिश है। इन देशों में हमारे मिशनों ने वहां की सरकारों से अपील की है कि वे ऐसे किसी दुष्प्रचार में नहीं फंसें। खाड़ी देशों में फंसे भारतीय कामगारों के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में सूत्रों ने कहा कि हमारे मिशन उन देशों की सरकारों के संपर्क में हैं और भारतीय कामगारों के कल्याण को लेकर चर्चा जारी है। वहां स्थिति में लगातार बदलाव हो रहा है और उस पर हमारी पैनी नजÞर है। सूत्रों ने कहा कि विश्व के अन्य देशों में फंसे भारतीयों को भी स्वदेश लाने के बारे में चिंता है। इस समय सभी जगह लॉकडाउन चल रहा है। विमान सेवाएं एकदम बंद हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही कुछ किया जा सकेगा।
Comments are closed.