न्यूजर्सी में राइट रूल का उल्लंघर करने पर जुर्माना

न्यूजर्सी- गर्वनर क्रिस क्रिस्टी ने एक नए बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और अब न्यूजर्सी में सडक़ सुरक्षा बढऩे के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बढ़ा हुआ जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। गार्डन स्टेट ने पहले ही ड्राइवर्स को लेफ्ट लेन से बाहर निकलने से रोकने के प्रावधान कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटररिस्ट को अब उस समय लेफ्ट लाइन का ही उपयोग करना होगा जब ट्रक और बसें किसी अन्य फार लेफ्ट लाइन पर होंगी। अमेकिरा में इस प्रकार की उलझन के कारण कई बार सडक़ हादसे भी होते हैं।
वहीं जुर्मानों की राशि भी न्यूनतम 50 डॉलर से बढ़ाकर 300 डॉलर कर दी गई है। अब ड्राइवर्स को ओवरड्राइव करते हुए भी ध्यान रखना होगा। ऐसा ना करने पर पुलिस से टिकट मिलना तय है। नए नियमों को जल्द लागू कर दिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.