कोविड-19 संकट : केंद्र ने खोला बेरोजगार युवाओं के लिए खजाना
टोरंटो। कैनेडा में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण सभी वर्ग इसकी चपेट में आते जा रहे हैं और इसका दुष्प्रभाव इन पर पड़ता नजर आ रहा हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार भी इस महामारी का लंबे समय तक बने रहने के कारण देश के प्रभावित वर्ग अपने अस्तित्व की लड़ाई कैसे लड़ेगे? यहीं सोचकर केंद्र सरकार ने लघु व्यवसायियों के लिए वित्तीय घोषणाओं के पश्चात अब युवाओं और छात्रों की मदद के लिए नई वित्तीय घोषणाओं को सार्वजनिक किया। सरकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रति दिन इस वायरस के कारण संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं, जिस कारण से फिलहाल इसके लिए शटडाऊन खोलने पर कोई भी विचार नहीं किया जा सकता, इसके विपरीत इससे प्रभावित वर्गों को वित्तीय मदद द्वारा अस्थाई तौर पर जीने के लिए कुछ सहायता अवश्य की जा सकती है, जिससे वे इस महामारी का सामना कुशलता के साथ कर सके। आंकड़ो के अनुसार केवल ओंटेरियो में ही प्रति सप्ताह 510 केसों की बढ़ोत्तरी हो रही हैं और यहां मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं जोकि चिंता का विषय हैं, जानकारों के अनुसार केवल ओंटेरियो में ही संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार जा चुकी है। प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी अपने ताजा संदेश में माना कि अभी भी हम महामारी के चरम बिन्दु पर हैं और थोड़ी सी लापरवाही भी हमें भयंकर आपदा में डाल सकती है। वहीं क्यूबेक के प्रीमियर फ्रान्सकोईस लेगाउल्ट ने भी माना कि अभी तक प्रांत में 93 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई हैं, जिसके कारण उन्होंने फिलहाल स्कूल खोलने के निर्णय को अगले सप्ताह तक टाल दिया हैं, वहीं लेगाउल्ट ने भी 1000 सैनिकों की मांग की हैं जो हॉटस्पॉट ईलाकों में निगरानी रखेंगे और संक्रमण को रोकने में सरकार की मदद कर सकेंगे, प्रधानमंत्री ने भी बुधवार को जारी अपने संदेश में कहा कि इस स्थिति में सभी का साथ ही संक्रमण को नियंत्रित कर सकता हैं, इसलिए जितना हो सके घरों पर ही रहें और सुरक्षित रहें। युवाओं के लिए घोषित वित्तीय मदद की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय देश में युवाओं के कुशल कार्य क्षमता की बेहद आवश्यकता हैं, इसलिए चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित सभी युवा आगे आएं और अनेक प्रकार से इस संक्रमण के कार्यों में मदद कर सकते हैं, वैसे अन्य छात्रों व स्नातकों की मदद के लिए प्रधानमंत्री ने नई ‘कैनेडा आपतिक छात्र लाभ योजना’ के नाम से वित्तीय सहायता विमोचित की गई हैं, जिसमें सभी लाभार्थियों को मई से अगस्त 2020 तक प्रति माह 1,250 डॉलर की सहायता दी जाएंगी और यदि वह छात्र विक्लांग हैं तो उसकी प्रतिमाह सहायता 1,750 डॉलर तक होगी। इसके अलावा कैनेडा स्टूडेंट सर्विस ग्रांट के अंतर्गत कोविड 19 महामारी से प्रभावित उन छात्रों को अपने हुनर व कार्य क्षमता के कारण सामाजिक कार्यों में भी मदद करते थे और अब इस आपदा काल में कुछ नहीं कर पा रहे उन्हें अपनी प्रशिक्षण शिक्षा हेतु 5,000 डॉलर तक प्रावधानित करवाया जाएगा, जिससे वे अपने प्रशिक्षण को नियमित रुप से आरंभ रख सके और भविष्य में भी योग्य सहायता में अग्रसर हो। केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं में छात्रों व युवाओं के लिए नई कौशल स्तर की सेवाओं का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया हैं, जिसके अंतर्गत मई माह से 116,000 जॉबस का सृजन किया जा रहा है, जिसमें सभी कुशल कार्य करने वाले युवाओं को मौका दिया जाएगा, इसमें कार्य करने वाले फुल टाईम छात्रों को 6,000 डॉलर और पार्ट-टाईम कार्य करने वाले छात्र को 3,600 डॉलर तक की सहायता का प्रावधान रखा गया हैं, इस बार आयोजित समर जॉबस में विक्लांग छात्रों की संख्या दोगुनी कर दी गई हैं। इसके साथ-साथ कई अन्य योजनाओं को भी बढ़ाते हुए सरकार ने इस महामारी काल में युवाओं को लाभ देने के कई प्रस्तावों को पारित किया हैं, साथ ही सरकार से चिकित्सा वर्ग से संबंधित युवाओं को भी आगे बढ़कर लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया हैं और आश्वासन दिया हैं कि इसके लिए भी उन्हें निराश नहीं किया जाएगा और उनके भविष्य को भी सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Comments are closed.