नोवा स्कोटिया गोलीकांड के पश्चात पुलिस ने राज्य में एमरजन्सी अलर्ट जारी क्यों नहीं किया : सूत्र
हैलीफैक्स। नोवा स्कोटिया के एक गांव में गत रविवार को हुए भीषण गोलीकांड के पश्चात पूरे राज्य में एमरजन्सी अलर्ट नहीं जारी करने पर पुलिस की अवहेलना हो रही हैं। आरसीएमपी द्वारा भी केवल ट्विटर अपडेटस ही की जा रही हैं, वैसे इस बात का ख्याल भी रखा जा रहा है कि कोविड-19 प्रकोप के कारण लोग पहले से ही परेशानी में चल रहे हैं ऊपर से यदि एमरजन्सी लागू कर दी गई तो माहौल और अधिक भयग्रस्त हो जाएगा। वहीं नोवा स्कोटिया के प्रीमियर स्टीफन मक्नेल ने मीडिया को बताया कि आरसीएमपी द्वारा भी इस घटना के लिए कोई भी आपतिक चेतावनी जारी नहीं की गई, जिसके कारण सरकार ने भी लोगों को अधिक परेशानी मेें नहीं डालने का फैसला किया गया और इस आपदा काल में एमरजन्सी अलर्ट नहीं जारी करने का फैसला लिया गया। पिछली रात्रि मीडिया को दिए अपने संदेश में प्रीमियर मक्नेल ने भी स्वीकारा कि इस घटना के सभी तथ्यों को मीडिया के सामने उजागर कर दिया गया हैं जिसके कारण शहर में एमरजन्सी लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं हुई, ज्ञात हो कि अभी तक इस घटना में मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं।
Comments are closed.