कोविड-19 महामारी के शिखिर में पहुंचने पर फोर्ड ने क्वींस पार्क से की बड़ी घोषणाएं
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने बताया कि राज्य में कोविड-19 महामारी तेजी से फैल रही हैं और इस समय अपने शिखर पर पहुंची हुई हैं जिसके कारण संक्रमितों का आंकड़ा हजारों तक पहुंच गया हैं, परंतु इस मध्य लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने कुछ क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं की जिससे स्थानीय लोगों को कुछ हद तक मानसिक संतुष्टि मिल सके। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट और लोन्ग-टर्म केयर के मंत्री डॉ. मैरीली फुलरटन भी मौजूद थे, इनकी उपस्थिति में फोर्ड ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में लगे प्रतिबंधों के कारण जन-जीवन बहुत अधिक कठिन समय से गुजर रहा हैं। जिसमें जल्द ही छूट देने का वादा करते हुए फोर्ड ने बताया कि शीघ्र ही लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती हैं, मामलों में उम्मीद से कम गिरावट के कारण उन्होंने माना कि अभी भी स्थिति बहुत अधिक नियंत्रण में हैं और इसके कारण जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार राज्य की बंदी में कुछ ढ़ील दी जा सकती हैं। परंतु उससे पहले पूर्णत: इस बात को सुनिश्चित किया जाएंगा कि इन गतिविधियों के प्रारंभ से पुन: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकेगा। परंतु फोर्ड ने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि पहले लोगों की सुरक्षा के आंकड़ों को परखा जाएगा और यदि ऐसा प्रतीत होता है कि इस प्रकार से छूट देने के पश्चात पुन: महामारी बढ़ती है तो इसे हटा लिया जाएगा और यदि संक्रमितों का आंकड़ा गिरता है तो इसे और अधिक खोलने की छूट दी जाएंगी। ज्ञात हो कि महामारी विदें ने 3 अप्रैल को जारी की गई मॉडलींग रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया था कि यदि सरकार और जनता इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेगी तो कोई भी भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं, वैसे अभी तक राज्य में स्थिति नियंत्रण में बताई गई थी। जानकारों के अनुसार अप्रैल माह के अंत तक संक्रमितों की संख्या 80,000 तक पहुंच सकती हैं, परंतु अभी तक प्राप्त आंकड़ों की संभावना देखी जाएं तो यह आंकड़ा 20,000 से अधिक नहीं हो सकता, इसी प्रकार मरने वालों की संख्या 1600 तक अनुमानित की गई थी, परंतु सख्त नियमों के कारण अभी तक 550 पर ही इसे सीमित कर रखा हैं। जिसके कारण जल्द सरकार कुछ प्रतिबंधों पर भी छूट देने का विचार कर रही हैं। परंतु प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने ताजा संबोधन में यह स्पष्ट कह दिया हैं कि लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएंगी और किसी भी प्रकार की छूट पूरी सर्तकता के पश्चात ही लागू किया जाएगा अन्यथा यह विचार अभी छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या लंबे समय तक चलने वाली हैं, जिसके कारण पहले लोगों को इससे बचने के उपायों को समझाना होगा उसके पश्चात ही इसे लागू करने पर विचार करना होगा।
Comments are closed.