नोवा स्कोटिया हत्याकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं
हैलीफैक्स। नोवा स्कोटिया में हुए भयानक गोलीकांड के परिणाम अभी तक प्रमाणित हो रहे हैं, मृतकों का आंकड़ा आज बढ़कर 19 हो गया हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों की स्थिति खराब होती जा रही हैं और इसी कारण सोमवार को 48 वर्षीय कैली ब्लेयर ने अपने 42 वर्षीय छोटे भाई ग्रेग ब्लेयर और उसकी पत्नी जैमी को खो दिया। टेलीफोन में दी सूचना के आधार पर ये दोनों मृतक रविवार को हुए इस भीषण गोलीकांड में बुरी तरह से घायल हो गए थे। घटना वाले दिन पुलिस ने मृतकों की संख्या 13 बताई थी जो दो दिन में बढ़कर 19 तक पहुंच गई हैं और अन्य कई घायलों की भी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही हैं। ब्लेयर ने बताया कि उसके भाई के दोनों बच्चों का भविष्य क्या होगा? अब इसकी चिंता सता रही हैं, आखिर गोलीबाज गैबरीयल का इन मासूमों ने क्या बिगाड़ा था। सोमवार को एक महिला पुलिस कर्मी की मौत ने भी सभी को और अधिक दु:खी कर दिया हैं। आरसीएमपी के जांच अधिकारी इस बात की वास्तविकता को जांच रहे हैं, परंतु अभी तक उन्हें किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल पाई हैं, वर्तमान जानकारी के अनुसार अपराधी की पहचान 51 वर्षीय गैबरीयल वॉर्टमैन के रुप में की गई हैं, जोकि दन्त संबंधी कार्य करता था। उसके परिजनों का कहना है कि वह एक सुलझा हुआ और हसमुंख व्यक्ति था, परंतु उसने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जिसपर सभी को हैरानी हैं। इस घटना में मारे गए दो युवा बच्चों के माता-पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधी गैबरीयल की पड़ोसन नैन्सी हडसन का कहना है कि इतना सुशील व्यक्ति इस प्रकार की घटना को अंजाम देगा इसका विश्वास नहीं हो पा रहा हैं। वह उसे पिछले 18 वर्षों से जानती थी और उसे यकीन था कि अपराध जैसा गलत कार्य गैबरीयल कभी नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी माना कि केवल उसकी प्रेमिका के साथ चल रहे विवाद के अलावा गैबरीयल के जीवन में सभी प्रकार से शांति और खुशहाली थी, जिसकी जांच अवश्य होनी चाहिए। हडसन ने बताया कि वह और उनके पति कभी भी ऐसा नहीं सोच सकते थे कि गैबरीयल इस प्रकार का कोई कार्य अंजाम दे सकते हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारी अपनी जांच में लगी हुई हैं और जल्द ही इसका नतीजा सभी के सामने सार्वजनिक होगा। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैनेडा के नोवा स्कोटिया में हुई भीषण गोलीबारी में 19 लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। व्हाइट हाउस ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘अमेरिकी लोगों की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प नोवा स्कोटिया में हाल ही में हुई गोलीबारी में मारे गये सभी कैनेडाई लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।’ उन्होंने कहा,’अमेरिका और कैनेडा मित्र और पड़ोसी के रूप में एक विषेष बंधन से बंधे हुए हैं। हम हमेषा परीक्षा के समय और बड़ी चुनौतियों के समय एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। अमेरिका इन हत्याओं की कड़ी निंदा करता है, और हमारी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है।’ उल्लेखनीय है कि रविवार को कैनेडा के नोवा स्कोटिया में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कई पुलिस अधिकारियों सहित कई अन्य लोगों की हत्या कर दी थी। ज्ञात हो कि पुलिस ने बंदूकधारी गैबरियल वोर्टमैन को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गयी थी।
Comments are closed.