नोवा स्कोटिया गोलीकांड : मृतकों की संख्या पहुंची 17
आरसीएमपी के सूत्रों के अनुसार कैनेडियन इतिहास की भयंकर घटनाओं में से एक घटना है यह गोलीकांड
जस्टिन ट्रुडो ने इस घटना को लेकर दु:ख प्रकट करते हुए कहा,’इस घटना में प्रभावित होने वाले हर एक व्यक्ति के प्रति मैं सांत्वना व्यक्त करता हूं। मैं पुलिस को उनकी कार्यवाई और लोगों को उनका समर्थन देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं।’
पॉर्टापीक्यू, एन.एस. । एक अधिकारी सहित 17 लोगों की जान अचानक ले लेने वाले अपराधी को भी पुलिस ने मार गिराया, आरसीएमपी अधिकारी ने बताया कि इस समय वैसे ही देश में आपदा काल चल रहा हैं और इस समय ऐसी घटनाओं का होना विचारणीय हैं। इस घटना में एक 23 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी की मौत की भी पुष्टि की गई हैं। दो बच्चों की मां की मौत से पूरा परिवार उजड़ गया हैं, इसके अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गया हैं, जो अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हैं। आरसीएमपी की जांच टीम इस मामले की वास्तविकता जानने के लिए जुट गई हैं और जल्द ही मामले की वास्तविकता सभी के सामने प्रस्तुत की जाएंगी।
गौरतलब है कि नोवा स्कोटिया प्रांत में एक बंदूकधारी ने लगातार 12 घंटे ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी समेत कुल 16 लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य को घायल कर दिया है। हमलावर की भी बाद में रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार रविवार को देर रात के बाद हुई इस घटना के हमलावर की पहचान एक 51 वर्षीय गैबरियल वोर्टमैन के रूप में हुई है। प्रांत के कई क्षेत्रों में लोगों पर हमला करने के बाद उसको भी पुलिस ने मार गिराया। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने इस घटना को लेकर दु:ख प्रकट करते हुए कहा,’इस घटना में प्रभावित होने वाले हर एक व्यक्ति के प्रति मैं सांत्वना व्यक्त करता हूं। मैं पुलिस को उनकी कार्रवाई और लोगों को उनका समर्थन देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं।Ó नोवा स्कोटिया प्रांत के प्रीमियर स्टीफन मैकनील ने इस घटना को प्रांत के 30 वर्ष के इतिहास में अब तक की सबसे क्रूर घटना बताया है। अधिकारियों के अनुसार हमलावर ने पुलिसकर्मी जैसी वर्दी पहन रखी थी तथा उसने जिस वाहन का इस्तेमाल किया वह भी पुलिस वालों के जैसा ही था। उसे नोवा स्कोटिया प्रांत के एनफील्ड क्षेत्र में गैस स्टेशन के पास से रॉयल कैनेडाई माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हालांकि बाद में बताया कि बंदूकधारी की मौत हो गयी। नोवा स्कोटिया प्रांत की आरसीएमपी सहायक कमिशनर ली बर्जरमैन ने एक बयान में कहा,’नोवा स्कोटिया के लिये आज का दिन काफी भयानक है और यह हमारे दिमाग में कई वर्षों तक एक अमिट छाप छोड़ गया है। कल रात या आज सुबह जो हुआ वह समझ से बाहर है और कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिये। इसमें हमारा आरसीएमपी परिवार भी शामिल है।Ó उन्होंने कहा,’मैं अत्यंत दु:ख के साथ आपके साथ यह साझा करती हूं कि हमने 23 वर्षीय सीएसटी. हेइडी स्टीवेन्सन को खो दिया। वह पुलिस बल की एक अनुभवी लड़ाकू थी जिनकी मौत हमले के दौरान हुई।Ó इस घटना को पिछले 30 सालों में देश में बड़े पैमाने पर हुई विभत्स हत्याकांडों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है। कैनेडा में सामूहिक गोलीबारी पड़ोसी मुल्क अमेरिका की अपेक्षा कम देखी जाती है। कैनेडा में बंदूक स्वामित्व कानून अमेरिका की तुलना में काफी सख्त है।
Comments are closed.