प्रीमियर फोर्ड ने कहा – स्थिति सामान्य होने मेें लगेगा समय

ओंटेरियो। सोमवार को प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा राज्य के मॉडलींग रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें स्पष्ट कहा गया कि यद्यपि अभी भी राज्य में स्थिति नियंत्रण में हैं, परंतु अभी तक कोविड-19 पर नियंत्रण नहीं प्राप्त किया जा सका हैं, इसलिए आपदा काल में छूट संभव नहीं हो सकती। महामारी विदें की माने तो केवल अप्रैल माह के अंत तक ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 80,000 तक पहुंच सकता था, परंतु ऐसा नहीं हुआ और शनिवार को प्राप्त स्थिति के अनुसार अभी तक मामले 10,000 से पार हुए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 550 तक पहुंच गई हैं जबकि जानकारों के अनुसार मरने वालों की संख्या 1600 होने की संभावना जताई गई थी। प्रीमियर द्वारा प्रस्तुत की गई मॉडलींग रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस समय 1200 संक्रमित अस्पताल में भर्ती करवाएं गए हैं, जिसमें से केवल 247 लोगों को आईसीयू यूनिटों में रखा गया हैं, जबकि 264 को पिछले सप्ताह आईसीयू से छुट्टी मिली हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा कि इस समय हमें सूचनाओं की गंभीरता को समझना होगा तभी सभी का लाभ हैं, उन्होंने माना कि वर्तमान में आपदा काल घोषित करने में उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा, प्रतिबंधों के कारण कई उद्योग-धंधे बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। सरकार इस प्रकार से प्रभावित लोगों को लाभ देने की योजनाएं आरंभ कर चुकी हैं और सभी को सांत्वना दी जा रही हैं कि जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से राज्य वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मित्रों यह संयम का समय हैं और आपकी थोड़ी सी सतर्कता हजारों की जिंदगियां बचाएंगी। प्रीमियर ने आगे कहा कि इस वायरस से बचने के लिए वैक्सीन पर काम वैश्विक स्तर पर किया जा रहा हैं और जल्द ही इसका अविष्कार होगा, परंतु यह भी एक लंबी प्रक्रिया हैं, जिसे हमें सामाजिक दूरियों का पालन करके ही प्राप्त करना होगा।
You might also like

Comments are closed.