‘प्रोलाईफÓ समर्थक का समर्थन किया कार्डिनल ने
मुम्बई – मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस ने कैनेडा के प्रो लाईफ समर्थक का समर्थन किया है। कार्डिनल ग्रेशियस ने कैनेडा निवासी वैगनर के उस कदम का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने गर्भपात सुविधा द्वारा आजन्मे शिशुओं को नाश होने से बचाने का प्रयास किया। इस दिशा में वैगनर को उसके बारंबार प्रयास के लिये गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीबीसीआई के अध्यक्ष कार्डिनल ग्रेशियस ने ओनटारियो के जेल जाकर उससे मुलाकात की और उसके लिये यूखरिस्तीय बलिदान भी चढ़ाया। उस यूखरिस्तीय बलिदान में वैगनर सहित कई अन्य प्रो लाईफ कैदी भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि संत पापा की राय बिल्कुल स्पष्ट है कि हमें विभिन्न बाधाओं के बावजूद सुसमाचार का साक्ष्य देना है। कार्डिनल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वही करना चाहिये जो उचित है । सुसमाचार का अनुसरण ऐसे समय में करना चाहिये जब विपत्ति हो इसलिये वे मेरी वैगनर के कार्यों का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी वैगनर का जीवन एक मिशन है और वैगनर आजन्मे शिशुओं की आवाज़ हैं जो उनके अधिकारों की रक्षा के लिये कार्य करती रहीं हैं। मालूम हो कि मेरी वैगनर को 15 अगस्त सन् 2012 में गिरफ्तार कर लिया गया था।
Comments are closed.