कैनेडा में रहने वाले बेटे ने ट्वीट कर मां को मिलाया मोदी से
हैदराबाद – गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हैदराबाद रैली में कई भावुक दृश्य भी देखने को मिले। इनमें सबसे उल्लेखनीय रहा मोदी का 85 वर्षीय एक महिला का पैर छूना। कैनेडा में रहने वाले इस महिला के पुत्र ने ट्विट करके अपनी मां के लिए आगे की दो सीट रिजर्व करने की मांग की थी। वह मोदी को नजदीक से देखना चाहती थीं। मोदी ने रैली में इसका खुलासा किया।
इस वाकये से अभिभूत मोदी ने मंच पर महिला के जब पैर छुए तो उन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया। रैली में मौजूद युवाओं ने इस दृश्य पर खूब तालियां बजाईं और नारे लगाए।
इसी तरह दिल के मरीज 86 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी इंद्रसेन रेड्डी को जब उनके परिवार वाले मोदी से मिलने की इजाजत नहीं दे रहे थे तो उन्होंने सत्याग्रह कर दिया। मंच पर मोदी और रेड्डी गले मिले और एक दूसरे की तारीफ की।
देश में पहली बार जनसभा में आने वाले लोगों से बतौर शुल्क पांच रुपये लिए गए। इसके बावजूद एक लाख से यादा लोग स्टेडियम में मौजूद थे। जबकि बहुत से लोग तो स्टेडियम के बाहर ही रह गए। एंट्री फीस में जमा हुई रकम उत्तराखंड आपदा कोष में दान कर दी जाएगी।
Comments are closed.