सैन्य हेलीकॉप्टर में मारे गए सैनिकों की याद में आयोजित की गई सेरेमनी

ट्रेन्टॉन। कोविड-19 महामारी के कारण जहां एक ओर पूरा देश लॉकडाउन की मार झेल रहा हैं, वहीं ग्रीस के निकट समुंद्री तूफान के कारण कैनेडियन सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार ने पूरे देश में और अधिक निराशा का माहौल बना दिया हैं, सूत्रों के अनुसार पहले इस दुर्घटना में केवल एक सैनिक की मोत की पुष्टि की गई थी, परंतु  जांच दल से अन्य सभी पांच सैनिकों की भी मृत्यु की पुष्टि के पश्चात मामला और अधिक गंभीर हो गया हैं। यद्यपि इस मामले में स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी अपने ट्विटर संदेश में पूरे मामले की वास्तविक छानबीन के आदेश जारी कर दिए हैं। मौत की पुष्टि के पश्चात कैनेडियन वायु सेना ने इन जवानों की याद में एक सेरेमनी आयोजित की, जिसके लिए गत रविवार को  नेवी के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार छ: यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ये लोग हैलीफैक्स और संबंधित निकटवर्ती ईलाकों में रहते थे, जिनके परिजन अब केवल इन्हें याद करके ही दु:ख मना रहे हैं। इस मौके पर गत रविवार को इन असमय मौतों के लिए लाल, सफेद और नीले रंग के विशेष ट्यूटर उड़ाए गए, जिससे इस दु:ख की घड़ी में थोड़ी राहत मिल सके। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक 27 वर्षीय पायलट कैप्टन जायल विलसन ने पत्रकारों को बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस समय देश  में बहुत ही आपदा की स्थिति बनी हुई हैं और इन समय लोगों को संयम व धीरज के साथ काम करने की जरुरत हैं, उन्हें यह दिखाना होगा कि किसी भी आपदा काल में ये सभी एकजुट हैं और अपने परिजनों के दु:ख के साथ आगे बढ़ सकते  हैं। इस फ्लाई मार्च से नौसेना के सैनिक एक सच्ची श्रद्धांजलि उन लोगों को देना चाहते थे जिन्होंने असमय आई मौत को हंसते-हंसते गले लगा लिया और इनके परिजनों ने भी इस आपदा काल में उचित संयम का उदाहरण देते हुए अपने मृतक परिजनों को घर में ही याद किया।
You might also like

Comments are closed.