कृषि क्षेत्र के लिए पारित किए गए 252 मिलीयन डॉलर

केंद्रीय कृषि मंत्री मारी क्लाउडी बीबेयू ने बताया कि पूरे देश में उन खाद्य उत्पादों की सूची बनाई गई हैं जिनकी सबसे अधिक आवश्यकता हैं उसके पश्चात इन खाद्य उत्पादों को किसानों या कृषि उत्पादकों से सरकार बड़े स्तर पर खरीदेगी और इसे फूड बैंकों और अन्य सामाजिक संस्थाओं को वितरण करेगी
औटवा। कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित सभी किसानों और कृषि उत्पादकों से केंद्र सरकार चिकनस, मशरुमस और आलू सहित कई अन्य उत्पाद खरीदेगी, जिससे लॉकडाउन के कारण हो रही कम बिक्री का प्रभाव इस उद्योग पर पड़े। लिबरल सरकार की आगामी योजना के अनुसार देश में बंद रैस्टॉरेंटस, होटलस और अन्य मुख्य कैनेडियन उत्पादक स्थलों के बंद होने से ओवर सप्लाई करेगी, इसके लिए सरकार 50 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त निवेश भी करेगी। मंगलवार को की गई इस घोषणा के अंतर्गत केंद्र सरकार ने फिलहाल 252 मिलीयन डॉलर के निवेश का वादा किया हैं, इस योजना को बताते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री मारी क्लाउडी बीबेयू ने बताया कि पूरे देश में उन खाद्य उत्पादों की सूची बनाई गई हैं जिनकी सबसे अधिक आवश्यकता हैं उसके पश्चात इन खाद्य उत्पादों को किसानों या कृषि उत्पादकों से सरकार बड़े स्तर पर खरीदेगी और इसे फूड बैंकों और अन्य सामाजिक संस्थाओं को वितरण करेगी, जिससे ये उत्पाद आम आदमी तक आसानी से पहुंच सके। इन मुख्य सामग्रियों में चिकन, मशरुम और आलू आदि शामिल किए गए हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों केंद्र सरकार के सामने कैनेडियन कृषि संघ ने 2.6 बिलीयन डॉलर के निवेश की योजना को प्रस्तुत किया था और मौजूदा महामारी से निपटने के लिए कई प्रस्ताव रखे थे, जिससे किसानों और कृषि उत्पादकों की इस संकट की घड़ी में भारी मदद हो सके। बहुउद्देशीय दबाव के पश्चात केंद्र सरकार ने अभी 252 मिलीयन डॉलर की योजना का अनावरण किया हैं, जिसमें यह भी कहा गया है कि भविष्य में यदि आवश्यकता हुई तो इसे और अधिक बढ़ाया जा सकता हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ट्रुडो सरकार ने इस आपदा काल में जहां एक ओर सभी वर्गों को सहयोग करके इस समय अर्थव्यवस्था को संभालने का प्रयास कर रही हैं, वहीं अबकी बार देश के किसानों को राहत देने की योजना सामने आई हैं, सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार जल्द ही सरकार ऐसे प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी जिसमें किसान आसानी से अपने खेतों के लिए बीज और अन्य कृषि सहायक उपकरणों की खरीद कर सकेंगे, इसके अलावा पशु पालन उद्योगों से जुड़े किसानों की मदद के लिए उन विशेष पशु-पालक किसानों की मदद की जाएंगी जिनका व्यवसाय मीट-उद्योग में भारी गिरावट होने के कारण खराब हो रहा हैं। कोविड-19 महामारी के कारण चिकन व पशु उद्योग में भारी गिरावट आंकी गई हैं, जिसे बचाने के लिए और देश में अनाज की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने इस सहयोग प्रस्ताव को कार्यन्वित करने की योजना बनाई हैं। कैनेडियन कृषि संघ ने सरकारों को चेतावनी देते हुए पहले ही बताया था कि यदि उनके वर्ग को वित्तीय सहयोग नहीं दिया गया तो जल्द ही देश को खाद्य उत्पादों की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता हैं। इससे बचने के लिए दो सप्ताह पूर्व ही संघ के अधिकारियों ने सरकारी मंत्रियों के साथ मिलकर एक गहन चर्चा को अंजाम दिया और मौजूदा स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए अपनी आवश्यकताओं की जानकारी दी, जिससे खराब होती स्थितियोंं को नियंत्रित किया जा सके। संघ के अध्यक्ष मैरी रोबिनसन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की लगातार कमी के कारण सीएफए को सहायता देने के लिए कुछ आवश्यक चरणों को अपनाया गया, केंद्र सरकार का यहीं प्रयास रहेगा कि हमारी घरेलू खाद्य आपूर्ति नियमित बनी रहें और देशवासियों को किसी भी प्रकार से कोई कमी का सामना नहीं करना पड़े। इस घोषणा के पश्चात बी. सी. फल उत्पाद संघ के अध्यक्ष पिंडर धालीवाल ने बताया कि हम सभी प्रकार की आपूर्ति के लिए तैयार हैं और आशा यह जताई जा रही हैं कि देश में खाद्य आपूर्ति को कभी भी कम होने नहीं दिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.