मानसिक रोगियों के सहयोग में उतरे फोर्ड

– प्रीमियर डाग फोर्ड ने राज्य के सभी मानसिक रोगियों व उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस आपदा काल में आप सभी घबराएं नहीं, सरकार आपके साथ हैं। 
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड की नई घोषणा से एक बार फिर से यह सिद्ध हो गया कि फोर्ड अब अपनी जनता के साथ जुड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, जहां एक ओर समय-समय पर वे संबंधित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस आपदा से प्रभावित सबसे अधिक लोगों को सांत्वना देने का कार्य कर रहे हैं। क्वीन्स पार्क में मंगलवार को आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा कि इस महामारी में मानसिक रोगियों का वर्ग सबसे अधिक प्रभावी समुदायों में से एक हैं, जिनके सहयोग के लिए सरकार जल्द ही राहत पैकेज का ऐलान करने वाली हैं। उन्होंने राज्य के सभी मानसिक रोगियों और उनके परिजनों को विश्वास दिलाया कि वे स्वयं को इस आपदा काल में अकेला नहीं समझें, उनके साथ सरकार बराबर खड़ी हैं। उन्होंने माना कि आपदा काल की अचानक घोषणा से सभी प्रकार की सरकारी संस्थान बंद कर दिए गए हैं, जहां इन रोगियों का ईलाज होता था और वे भी एक साधारण जीवन जी सकते थे, परंतु लॉकडाउन के कारण अब वे अपने घरों से ही नहीं निकल पा रहें, जिससे उनकी शारिरीक समस्याएं बढ़ रहीं हैं, परंतु इन स्थितियों पर विचार करते हुए आगामी रिओपनींग में मानसिक रोगियों की सहायता का भी विशेष प्रबंध किया गया हैं, जिससे भविष्य में इन्हें अधिक समस्याएं नहीं उठानी पड़ सके। मानसिक रोगियों के उचित उपचार के लिए फोर्ड सरकार ने कॉगनीटिव बीहेवीयरल थैरेपी (आईसीबीटी) प्रोग्राम की घोषणा की जोकि पूर्णत: ऑनलाईन होगी और इसमें सभी प्रकार के मानसिक रोगियों के उपचार हेतु ऑनलाईन सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं हैं, इसके अलावा यह बिल्कुल मुफ्त सेवा हैं जिसे कोई भी वर्ग आसानी से उपलब्ध करवा सकता हैं। इस वर्चूअल प्रोग्राम के आरंभ के लिए सरकार ने 12 मिलीयन डॉलर का निवेश किया हैं, जिसमें सभी प्रकार के मानसिक उपचारों के प्रशिक्षण के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से भी बचने के सभी उपायों को बताया जाएगा। इसके अलावा फोर्ड ने बताया कि जल्द ही राज्य के पांच ऐसे अस्पतालों की घोषणा होगी जहां मानसिक बीमारों के लिए उपचार सेवा आरंभ की जाएंगी, जिससे अधिक रोगी को तुरंत उपचार दिया जा सके। इन अस्पतालों में कोविड-19 के उपचारो के अलावा पूर्ण सतर्कता के साथ मानसिक बीमारियों का भी उपचार आरंभ होगा। जिससे मरीजों को कुछ राहत मिल सके।
You might also like

Comments are closed.