मॉन्ट्रीयल के बिजनेसों की रिओपनींग देरी से करेगा क्यूबेक 

– मॉन्ट्रीयल में सभी बिजनेसों की रिओपनींग तिथि 18 मई तक बढ़ाई गई
क्यूबेक । मॉन्ट्रीयल के सभी बिजनेसों को अब 18 मई तक इंतजार करना होगा, क्यूबेक प्रीमियर फ्रान्सकोईस लेगाउल्ट ने मीडिया को बताया कि प्रांत में संक्रमितों का आंकड़ा अत्यधिक बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया हैं कि क्यूबेक के मॉन्ट्रीयल में रिओपनींग 11 मई से बढ़ाकर 18 मई करना होगी। उन्होंने बताया कि अभी भी प्रांत के हजारों लोग अस्पतालों में हैं, यदि रिओपनींग 11 मई को कर दी जाती हैं तो संक्रमण और तेजी से फैल सकता हैं, जिससे स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त करना कठिन हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी फिलहाल प्रशासन के पास अस्पतालों में इतने बेडस नहीं कि वे अत्यधिक मरीजों को संभाल सकें, इसलिए इस रिओपनींग को टालते हुए इसे बढ़ाकर 18 मई तक किया हैं। क्यूबेक सिटी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि यदि हम अभी रिओपनींग कर देंगे तो अस्पतालों में केसों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होगी, जिसे संभालने के लिए उचित स्थान और स्टाफ दोनों की आवश्यकता होगी, जिसके लिए पहले से तैयार होना होगा। लेगाउल्ट ने बताया कि पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं या नहीं, जिससे वे अत्यधिक केसों के आने पर उन्हें संभाल सकें और स्थिति अनियंत्रित नहीं हो जाएं, जिसके कारण रिओपनींग को पुन: बंद करना पड़े। सरकार ने यह भी माना कि अभी भी पूरे राज्य में 7000 बेडस खाली हैं, परंतु मॉन्ट्रीयल आदि प्रदेशों में अस्पतालों में संक्रमितों की संख्या 1,772 तक आंकी गई हैं, जिससे यह माना जा रहा हैं कि यहां स्थिति अभी भी अनियंत्रित हैं और यदि मामले बढ़े तो संभालना कठिन हो जाएंगा। लेगाउल्ट ने यह भी बताया कि आगामी 11 मई से मॉन्ट्रीयल को छोड़ते हुए अन्य क्यूबेक के क्षेत्रों में निर्माण और उत्पाद उद्योगों को खोलने की अनुमति मिल जाएंगी, इसके अलावा एलीमेन्ट्री स्कूलस और डे केयरस आदि को भी इस सूची में शामिल किया गया हैं, परंतु सभी को सरकारी स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का उचित पालन करना अनिवार्य होगा, इसमें सोशल डिशटेन्सींग और चेहरे पर मास्क लगाना आदि शामिल होगा। वहीं क्यूबेक के लोक स्वास्थ्य निदेशक माईलीन ड्रॉउईन का कहना है कि स्टोरों को खोलने के पश्चात सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए उचित उपाय करवाने होगें और यदि कोई ग्राहक इन नियमों का उल्लंघन करता हैं तो उसे सामान नहीं दिया जाएं, तभी इन नियमों की कठोरता से पालन किया जाएंगा। इसके अलावा मॉन्ट्रीयल में टेस्टींग सुविधाएं भी आरंभ की जा रही हैं जो निकटवर्ती ईलाकों में आरंभ की जाएंगी और किसी भी व्यक्ति के आरंभिक लक्षणों में ही उसे तुरंत टेस्ट के लिए भेजा जाएंगा।
You might also like

Comments are closed.