‘गंभीर’ साईबर अटैक की शिकार हुई यॉर्क यूनिवर्सिटी

टोरंटो। स्कूल प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पिछले दिनों यॉर्क यूनिवर्सिटी ‘गंभीर’ साईबर अटैक का शिकार बन गई हैं। सूत्रों के अनुसार स्टीलेस एवैन्यू ईस्ट और कीले स्ट्रीट पर स्थित यूनिवर्सिटीज में यह हमला हुआ, जिसके कारण स्कूल के कई सर्वरस फेल हो गए और फिलहाल काम नहीं कर पा रहें। यद्यपि, यॉर्क आईटी विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या को सुधार दिया जाएगा और स्कूल के सभी सर्वर उचित रुप से काम करनें लगेंगे। स्कूल प्रशासन से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले की छानबीन एक जटिल कार्य हैं, लेकिन इस विषय पर भी काम चल रहा हैं और संभावना जताई जा रही हैं कि जल्द ही साईबर हमलावरों को खोज लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यूआईटी 24/7 की रफ्तार से कार्य कर रही हैं और जल्द ही सर्वरों को आरंभ करके अपराधियों तक अपनी पकड़ बना लेगी, जिससे दोषियों पर उचित कार्यवाही की जा सके। इस हमले का सबसे अधिक प्रभाव यूनिवर्सिटी के तकनीकी वैबसाईटों पर पड़ा हैं जो पूर्णत: बंद हो गई हैं। इसमें आईटी सर्विस डेस्क के साथ साथ यूआईटी और फैक्लटी आईटी के फोनस भी बंद हो गए हैं, जिससे समस्या अधिक हो रही हैं। आईटी अधिकारियों द्वारा सबसे पहले ऑफिस 365, यॉर्क वैबसाईट, जूम आदि सेवाओं को आरंभ किया जाएगा। परंतु स्कूल प्रशासन ने यह चिंता भी जताई कि इस समस्या का हल जल्द ही नहीं निकाला गया तो इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता हैं, कोविड-19 प्रकोप के कारण इन दिनों पूरे प्रांत में ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली को आरंभ किया हुआ हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन ने यह भी बताया कि सेवाएं ठीक होने के पश्चात इसे और अधिक सुरक्षा के साथ आरंभ किया जाएगा, जिसके लिए सभी पासवर्डस भी बदलें जाएंगे।
You might also like

Comments are closed.