कोविड-19 संकट काल में केंद्र करेगा किसानों की लाभकारी योजनाओं की घोषणा
औटवा। ट्रुडो सरकार ने इस आपदा काल में जहां एक ओर सभी वर्गों को सहयोग करके इस समय अर्थव्यवस्था को संभालने का प्रयास कर रही हैं, वहीं अबकी बार देश के किसानों को राहत देने की योजना सामने आई हैं, सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार जल्द ही सरकार ऐसे प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी जिसमें किसान आसानी से अपने खेतों के लिए बीज और अन्य कृषि सहायक उपकरणों की खरीद कर सकेंगे, इसके अलावा पशु पालन उद्योगों से जुड़े किसानों की मदद के लिए उन विशेष पशु-पालक किसानों की मदद की जाएंगी जिनका व्यवसाय मीट-उद्योग में भारी गिरावट होने के कारण खराब हो रहा हैं। कोविड-19 महामारी के कारण चिकन व पशु उद्योग में भारी गिरावट आंकी गई हैं, जिसे बचाने के लिए और देश में अनाज की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने इस सहयोग प्रस्ताव को कार्यन्वित करने की योजना बनाई हैं। कैनेडियन कृषि संघ ने सरकारों को चेतावनी देते हुए पहले ही बताया था कि यदि उनके वर्ग को वित्तीय सहयोग नहीं दिया गया तो जल्द ही देश को खाद्य उत्पादों की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता हैं। इससे बचने के लिए दो सप्ताह पूर्व ही संघ के अधिकारियों ने सरकारी मंत्रियों के साथ मिलकर एक गहन चर्चा को अंजाम दिया और मौजूदा स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए अपनी आवश्यकताओं की जानकारी दी, जिससे खराब होती स्थितियोंं को नियंत्रित किया जा सके। संघ के अध्यक्ष मैरी रोबिनसन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की लगातार कमी के कारण सीएफए को सहायता देने के लिए कुछ आवश्यक चरणों को अपनाया गया, केंद्र सरकार का यहीं प्रयास रहेगा कि हमारी घरेलू खाद्य आपूर्ति नियमित बनी रहें और देशवासियों को किसी भी प्रकार से कोई कमी का सामना नहीं करना पड़े।
Comments are closed.