प्रीमियर फोर्ड ने किया केंद्रीय गन नीति का विरोध
ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने बताया कि केंद्र सरकार की नई गन प्रतिबंध नीति और देश में हजारों अर्द्ध-आधुनिक राईफलों की पुन: खरीद योजना से गन स्मगरों और ”गैंग बैंगअरस” को लाभ होगा, वे अपनी पुरानी और तस्करी की गनों को सरकार को बेच देंगे और इससे देश के राजस्व को नुकसान पहुंच सकता हैं। ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को केंद्र ने देश में बढ़ती गन हिंसा के कारण इस पर नए कानून लाने और पुन: खरीद योजना को लागू करने की बात स्वीकारी हैं। परंतु इस योजना पर प्रीमियर डाग फोर्ड ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार की नई नीति के अनुसार देश में लगभग 1500 प्रकार की सेमी-ऑटोमेटिक ”एसॉल्ट स्टाईल” गनों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और जिनके पास इस प्रकार की गन हैं, वह सरकारी भंडार गृह में इसे बेच सकते हैं। परंतु फोर्ड का कहना है कि इस नीति से स्मगलरों और अन्य अराजक तत्वों को अधिक लाभ होगा, इसके स्थान पर सरकार गन लाईसेंस को अधिक कठोर करने का उपाय करें और सभी गन मालिकों से अपने लाईसेंसों को अपडेट करवाने का कानून पारित करें, जिसका लाभ सभी को होगा और गलत प्रकार से गनों को प्राप्त करने वालों का स्वत: ही खुलासा हो जाएगा और वे सरकार के सामने आ जाएंगे, इससे भी गन हिंसा को रोकने में भारी सहायता मिल सकती हैं। फोर्ड ने यह भी कहा कि सरकारी नीति के अंतर्गत गन खरीदने वालों को इस प्रकार की हिंसा करने वालों को और छूट मिल सकती हैं और वे खुलकर अपराध को अंजाम दे सकते हैं। फोर्ड ने यह भी बताया कि पिछले दिनों टोरंटो में लाईसेंस सख्ती के नियमों की चर्चा ने ही यहां गन हिंसा में कमी ला दी थी, यदि इसे पारित किया गया तो अवश्य ही इस पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता हैं। हमें इस समय बढ़ती हिंसा की दर के स्थान पर लोगों के पास कितनी गन हैं उस पर विचार करना होगा, तभी इस समस्या से स्थाई रुप से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
Comments are closed.