जल्द ही हैन्डगन प्रतिबंध पर कानून बनेगा : ट्रुडो
औटवा। पिछले दिनों सार्वजनिक गोलीकांड ने एक बार फिर से देश में हैन्डगन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को तेज कर दिया हैं। इसी मांग के मध्य प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार हैन्डगन प्रतिबंध और सीमा सुरक्षा कानून को सुनिश्चित करने पर विचार कर रही हैं और वर्तमान हाऊस ऑफ कोमनस में ही इसके लिए बिल पेश किया जाएगा, जिससे आगामी दिनों में इस प्रकार की कंपकपा देने वाली घटना पुन: नहीं घटे। इस प्रकार की यात्रा के लिए साथ में हैंडगन आदि ले जाने पर भी पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाएगा, जबकि इसमें मिलने वाली पिछली सभी छूटों को भी हटाया जाएगा। संसद सत्र से पूर्व उन्होंने कहा कि इस बार पार्लियामेंट के आरंभ से पूर्व ही इस बात पर उचित चर्चा हो सके, जिससे जब भी ये सीमा आदि स्थानों पर इस प्रकार की कोई भी तस्करी का समाचार मिले और गैर कानूनी सामान मिले तो आरोपी को तुरंत ही कठोर दंड दिया जा सकें, पहले इस प्रकार की तस्करी के लिए कोई भी ठोस कानून नहीं था। ट्रुडो ने बताया कि लोगों की सुरक्षा हमारा मुख्य लक्ष्य हैं, जिसके लिए जल्द ही ऐसे कानून तैयार हो सकेंगे कि कोई भी आम व्यक्ति के पास हथियार आसानी से नहीं पहुंच सके और वे इस प्रकार की घटना के बारे में स्वप्न में भी विचार नहीं कर सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों एक बर्बर घटना के कारण 21 निर्दोष कैनेडियनस की मृत्यु हो गई थी। ट्रुडो ने यह भी बताया कि कई वर्षों पूर्व नोवा स्कोटिया में मिलीट्री हैंड गनस से कई निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया गया था, परंतु उस समय कोई भी ऐसा कानून नहीं था कि इस प्रकार की घटनाओं पर प्रतिबंध लगाया जा सकें, इसलिए ऐसे कानून को पास करना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं कि निर्दोषों की हत्या बंद हो सके।
Comments are closed.