इस संक्रमण को कम करने का एकमात्र उपाय सोशल डिशटेन्सींग : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी आज अपने संदेश में लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि बिना उचित शारिरीक दूरी बनाएं हम इस महामारी से पार नहीं पा सकते, इसके लिए पहला और अंतिम उपाय सोशल डिशटेन्सींग ही हैं, इसके अलावा कोई अन्य उपाय नहीं हैं, जिसके लिए पूरे विश्व में खोज चल रही हैं। एक व्यक्ति के दूसरे में संपर्क में आना इस बीमारी को और अधिक बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण हैं, जिसे हमें समझना होगा और कैनेडा के एक-एक कोने तक यह बात पहुंचाना हैं। रविवार को अपने एक साक्षात्कार में मेयर टोरी ने ने बताया कि कर्ब टू प्रोग्राम से भी लोगों को बाजारों में तथा स्थानीय मार्गों में सोशल डिशटेन्सींग करने का अच्छा उपाय मिल सकेगा, टोरी ने आगे कहा कि इस प्रकार से केवल सोशल डिशटेन्सींग का नाम लेकर हम सभी प्रकार के प्रतिबंधित स्थानों को नहीं खोल सकते। लोगों का यह मानना होगा कि इस लड़ाई को केवल सूझ-बूझ के साथ ही हल किया जा सकेगा। कर्ब टू प्रोग्राम में लोगों को इस बारे में भी जागरुक करवाया जाएगा कि वे सड़क पर उचित दूरी बनाकर चलने के साथ साथ कोई भी सामान रखीदने के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन भी उचित हैं। टोरी ने यह भी माना कि केवल लॉकडाउन में छूट के साथ-साथ लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएंगी और जल्द ही कैनेडा भी कोरोना मुक्त हो जाएंगा। ”कर्ब टू” नामक इस प्रोग्राम में लोगों को प्रत्येक स्थान पर दूरी बनाकर चलने और लाईन बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लोगों को इस बात के लिए भी जागरुक किया जाएगा कि यदि आप ग्रोसरी स्टोरस, दवाई दुकानों, रैस्टॉरेंटस या कम्युनिटी एजेंसी पर जाते है तो अवश्य ही इन दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी संक्रमण के खतरे से बचाएं। इसके अलावा लोगों के लिए अस्थाई पार्किंग जोनस भी बनाया गया, जिसमें केवल 10 मिनट की पार्किंग सुविधा मुहैया करवाई गई हैं। क्योंकि अधिक समय देने से लोग घरों से बाहर अधिक समय तक रहेंगे और जितना घर से बाहर रहेंगे, उतने अधिक असुरक्षित रहेंगे। सिटी ने यह भी बताया कि शहर में टोरंटो पब्लिक हैल्थ और परिवहन सेवाओं को भी स्थिति के अनुसार परिवर्तित किया गया हैं और मांग के अनुसार लोगों को उचित सुविधा देने की योजना बनाई गई हैं। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि इन दिनों शटडाऊन के कारण कई सड़कों पर पैदल यात्रियों के लिए चैड़ा स्पेस तैयार किया गया हैं, जिससे वे एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर चल सके।
Comments are closed.